Amritsar News: श्री अकाल तख्त साहिब ने शिक्षा मंत्री बैंस को किया तलब, सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को 6 अगस्त को तलब किया है। यह बुलावा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में नृत्य और गीतों के आयोजन के चलते किया गया है। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि मंत्री हरजोत सिंह और डायरेक्टर जसवंत सिंह को सिख संगत से माफी मांगनी चाहिए थी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को 6 अगस्त को तलब किया है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में नृत्य और गीतों का आयोजन हुआ था। यह कार्यक्रम पंजाब सरकार के शिक्षा एवं भाषा विभाग की ओर से करवाया गया था।
जत्थेदार गड़गज ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में बार-बार समय देने के बावजूद मंत्री हरजोत सिंह और डायरेक्टर जसवंत सिंह ने स्पष्टीकरण नहीं किया। उन्हें सार्वजनिक तौर पर सिख संगत से माफी मांगनी चाहिए थी। पंजाब के संवैधानिक पदों पर बैठे वरिष्ठजनों की समाज के प्रति जिम्मेवारी है और धार्मिक मामलों पर चुप्पी साधकर बैठे रहना कई सवालों को जन्म देता है।
जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि शहीदी समारोह में इस प्रकार का नृत्य और मनोरंजक कार्यक्रम पहली बार किए गए हैं। यह सिख मर्दादाओं का उल्लंघन है। जत्थेदार ने कहा कि गायक बीर सिंह ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब में प्रस्तुत होकर माफी मांगी है। उनकी माफी पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।