Amritsar News: अमृतसर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत और कई घायल
अमृतसर-तरनतारन मार्ग पर गुरुद्वारा टाहला साहिब के नजदीक कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। ऑटो में नौ लोग सवार थे और यह अमृतसर की ओर जा रहा था जबकि कार तरनतारन की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। अमृतसर-तरनतारन रोड स्थित गुरुद्वारा टाहला साहिब के समीप देर शाम एक तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान ऑटो चालक लाभ सिंह निवासी चाटिविंड, बलजिंदर कौर निवासी दविंदर नगर तरनतारन रोड, हरभजन सिंह गांव भुल्लर हांत जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आटो में सवार कुल नौ सवारियां थीं जो अपने घर अमृतसर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में गुरुद्वारा टाहला साहिब के पास तरनतारन की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार नंबर डीएल 3सी बीयू 7133 अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे ऑटो पीबी 02 ईएल 8194 में जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क किनारे पलटा ऑटो
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ऑटो चालक लाभ सिंह निवासी चाटिविंड, बलजिंदर कौर निवासी दविंदर नगर तरनतारन रोड, हरभजन सिंह गांव भुल्लर जिला अमृतसर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अन्य एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तेज रफ्तार गलत साइड से आ रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। जाम की सूचना मिलते ही थाना चाटीविंड पुलिस मौके पर पहुंची जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी हरसिमरनजीत कौर ने बताया कि कार और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कार चालक सहित छे अन्य घायल हैं।
घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो तथा कार को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद बनती कारवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।