Mahakumbh Special Train 2025: अटेंशन प्लीज! अमृतसर से दिल्ली होते हुए महाकुंभ जाएगी स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें समय
महाकुंभ में स्नान करने वालो के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज जाने वाले और अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में राम लला के दर्शन करवाने के लिए विश्व सनातन धर्म सभा की तरफ से स्पेशल ट्रेन सात फरवरी को अमृतसर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से चलकर जालंधर फगवाड़ा लुधियाना मंडी गोबिंदगढ़ अंबाला तथा दिल्ली से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जाेकगी। ट्रेन वापस अमृतसर 9 फरवरी को आएगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। महाकुंभ में स्नान करवाने तथा अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में राम लला के दर्शन करवाने के लिए विश्व सनातन धर्म सभा की तरफ से स्पेशल ट्रेन सात फरवरी को अमृतसर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से चलकर जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, अंबाला तथा दिल्ली से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी।
1100 श्रद्धालु कर सकेंगे यात्रा
विश्व सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री अश्वनी सेखड़ी, महासचिव महेश गुप्ता, प्रचार संरक्षक रामगोपाल, संगठन मंत्री श्री मैथिली श्रीनिवासुन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान धार्मिक यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। इस ट्रेन से 1100 श्रद्धालु जा सकेंगे।
सात फरवरी को अमृतसर से होगी रवाना
यह ट्रेन सात फरवरी को अमृतसर से रवाना होकर आठ फरवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। जहां पर श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के बाद नौ फरवरी को श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लल्ला के दर्शन के लिए रवाना होगी। इसके बाद वापस अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि थ्री टियर ट्रेन में 18 बोगियां बुक की गई है।
बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क
ट्रेन में बुकिंग के लिए जालंधर में सभा के महासचिव महेश गुप्ता, 9814417468, अमृतसर में गुलशन महाजन 9814109220, लुधियाना में दीपक कुमार 9814415555, मंडी गोबिंदगढ़ में देवी दयाल पराशर 9815156928, मोगा में एसके जैन 9876131448 व बठिंडा में राम गर्ग से मोबाइल नंबर 9216005757 पर संपर्क किया जा सकता है।
जम्मू से भी चलेंगी दो स्पेशल गाड़ियां
वहीं महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए दो और विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।
रेलगाड़ी 04613/04614 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ- कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जा रही है। कटड़ा से फाफामऊ के लिए यह विशेष रेलगाड़ी 18 तथा 23 फरवरी को कुल दो फेरे लगाएगी।
रेलगाड़ी 04613 कटड़ा से सुबह 3:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04614 फाफामऊ से कटड़ा के लिए 19 तथा 24 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन संख्या 04614 फाफामऊ से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात दस बजे कटड़ा पहुंचेगी।
महाकुंभ के लिए फरवरी में चलेंगे 4 स्पेशल ट्रेने
रास्ते में यह ऊधमपुर, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। सात व 14 फरवरी को भी रेलवे कटड़ा से दो विशेष ट्रेन चला रहा है। फरवरी में महाकुंभ के लिए यहां से कुल चार विशेष रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।