Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाकारा सोनिया मान 19 माई को करेगी किसान पंचायत रैली

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 05:36 PM (IST)

    अदाकारा सोनिया मान ने कहा कि वह अपने पिता स्व शहीद बलदेव मान की याद में 19 मई को विशाल किसान पंचायत रैली गांव कुक्कड़ावाला में आयोजित कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अदाकारा सोनिया मान 19 माई को करेगी किसान पंचायत रैली

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : अदाकारा सोनिया मान ने कहा कि वह अपने पिता स्व: शहीद बलदेव मान की याद में 19 मई को विशाल किसान पंचायत रैली गांव कुक्कड़ावाला में आयोजित कर रही है। इस रैली में संयुक्त किसान मोर्चा की सभी किसान जत्थेबंदियों को निमंत्रण दिया गया है। देश भर में कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान पंचायत रैलियां की जा रही है। इसको मुख्य रखकर ही यह रैली की जा रही है। सोनिया शुक्रवार को स्थानीय होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहाकि कृषि कानून अब आम लोगों का आंदोलन बन गया है। इसलिए लोग इस आंदोलन में जीत अवश्य हासिल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार गलत प्रचार कर रही है कि किसानी आंदोलन में खालिस्तानी घुसकर अपना राजनीतिक व निजी हित पूरे करने में लगे है। जब पूछा गया कि आपके साथ खालिस्तानी आतंकवादी जरनल सुबेग सिंह के भाई बेअंत सिंह बैठ है तो उन्होंने कहा कि यह मेरे रिश्तेदार है। जब पूछा कि अपकी तरफ से की जाने वाली किसान पंचायत रैली में संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ संगठनों ने पहुंचने से इंकार किया है तो सोनिया ने कहा कि सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को रैली में शामिल होने का आह्वान किया है। बीकेयू उग्राहा ग्रुप के नेता कश्मीर सिंह ने कहा के 19 की रैली में किसान नेता जोगिदर सिंह उग्राहां, बलबीर सिंह राजेवाल, कुलवंत संधू, रूलदू सिंह मानसा, मंजीत राय, आसरा राय, हरिदर सिंह दीप सिंह वाला आदि भी पहुंचेंगे। इसके लिए गांवों में बैठकें आयोजित की जा रही है। उनके साथ पलविदर सिंह, राजन मान, रणधीर सिंह व बलदेव सिंह आदि भी मौजूद थे।