Punjab News: पाकिस्तान से अमृतसर पहुंचे 5 पिस्तौल और मैगजीन के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ कर खंगाले जा रहे लिंक
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से भारत पहुंचे पांच विदेशी पिस्तौल के साथ एक तस्कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप घरिंडा इलाके में गिराई थी जिसे अमित को सप्लाई करना था। पुलिस ने पिस्तौल के साथ चार मैगजीन भी बरामद किए हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से भारत पहुंचे पांच विदेशी पिस्तौल सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान वडाली गुरु गांव निवासी अमित कुमार के रूप में बताई है।
पता चला है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने यह हथियारों की खेप ड्रोन के मार्फत घरिंडा इलाके में गिराई थी। जिसे तस्करों ने कब्जे में लेकर अमित कुमार को आगे सप्लाई करने के लिए दिए थे।
बरामद की गई पांच पिस्तौल की खेप से साथ चार मैगजीन भी मिले हैं। इसके पहले अमृतसर देहात पुलिस ग्रेनेड सहित सीमावर्ती गांव पंडोरी निवासी मलकीत सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सीपी गुरप्रीत सिहंह भुल्लर ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। बेकवर्ड और फारवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।