Punjab News: 15 किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, अमृतसर में नशा गिरोह का भंडाफोड़
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छेहरटा में हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य को 15 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी प्रभजीत सिंह के भारत-पाक सीमा के पास स्थित गांव मोदे का निवासी होने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और ड्रोन से गिराई गई खेप को वह सप्लाई करने जा रहा था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने शनिवार की दोपहर छेहरटा इलाके में हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पंद्रह किलो और चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रवि शेर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित थाना घरिंडा के अधीन पड़ते गांव मोदे निवासी प्रभजीत सिंह हेरोइन की बड़ी खेप सप्लाई करने जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने छेहरटा इलाके में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी।
संदिग्ध परिस्थितियों में स्विफ्ट कार नंबर (पीबी02ईजे-0951) को आते देख रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपित ने कार भगा ली। पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी तक पीछा कर उसे घेर लिया। कार की तलाशी के दौरान वहां से पंद्रह किलो और चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उक्त खेप कुल 28 पैकेट में बंटी हुई थी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एक अफसर ने बताया कि प्रभजीत सिंह से पूछताछ जरी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रभजीत सिंह के पाकिस्तानी तस्करों के साथ खासे रिश्ते हैं। पुलिस को पता चला है कि यह खेप कुछ दिन पहले पाक ड्रोन ने भारतीय हद में गिराई थी। जिसे प्रभजीत सिंह ने सुरक्षित ठिकाने लगा दिया था और अब वह इन पैकेटे को आगे सप्लाई करने जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।