Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी ने मार्शल क्रिकेट अकादमी को दी शिकस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 07:09 PM (IST)

    राम तीर्थ रोड स्थित ए-स्टार क्रिकेट अकादमी के मैदान में अमृतसर क्रिकेट अकादमी (एसीए) अंडर-19 आयुवर्ग की पुरुष खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी ने मार्शल क्रिकेट अकादमी को दी शिकस्त

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : राम तीर्थ रोड स्थित ए-स्टार क्रिकेट अकादमी के मैदान में अमृतसर क्रिकेट अकादमी (एसीए) अंडर-19 आयुवर्ग की पुरुष खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर रही है। इसके तहत मार्शल क्रिकेट अकादमी बनाम सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीम आमने-सामने हुई। युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से दूर रखने के मकसद से एसीए ने नौ फरवरी से अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज करवाया था, जिसके तहत मार्शल क्रिकेट अकादमी बनाम सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीमों में 40-40 ओवरों का मैच खेला गया। सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 355 रन बनाकर विरोधी टीम को 356 रनों का लक्ष्य दिया। मार्शल क्रिकेट अकादमी की टीम के बल्लेबाज सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीम के सामने टिक ही नहीं पाए। जबकि सिर्फ 105 रन बनाकर ही बनाकर आल आउट हो गए और सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीम 250 रनों की बढ़त से विजेता रही। इस मौके पर कोच सुरिदर सिंह, रवि भनोट आदि मौजूद थे। वरिदर वीरू को मैन आफ दा मैच का खिताब मिला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर क्रिकेट अकादमी (एसीए) के कोच विक्रम बुट्टर ने बताया कि मैच में सिंह 1984 क्रिकेट अकादमी की टीम के खिलाड़ी वरिदर वीरू को मैन आफ दा मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि वरिदर वीरू ने 129 गेंदों पर 203 रन बनाकर अपनी दमदार प्रतिभा का सुबूत दिया है। जबकि सक्षम ने 86 गेंदों पर 118 रन बनाकर दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एसीए का मकसद शहर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है, ताकि उन्हें क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। सत्यम वर्मा ने आठ ओवर डालकर 50 रन व भारत ने भी आठ ओवर पर 50 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया।