Shri Guru Granth Sahib: प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन, देखें सुंदर Photos
श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib Prakash Parv) के प्रकाश पर्व पर अमृतसर के श्री रामसर साहिब से निकला विशाल नगर कीर्तन श्री हरिमंदिर साहिब (Golden Temple Amritsar) पहुंचा। लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुद्वारा श्री अटल राय साहब श्री अकाल तख्त साहिब और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सुंदर जलो सजाए जाएंगे। आज का दिन सिखों के लिए काफी खास होता है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आइए एक नजर डालते हैं स्वर्ण मंदिर की इन बेहत खूबसूरत तस्वीरों पर-
श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नगर कीर्तन में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी तथा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी भाग लिया।
नगर कीर्तन में पालकी साहिब पर शशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा भी की। गतका पार्टियों ने गतका के जौहर दिखाएं। गुरुद्वारा मंजी साहब दीवान हाल में कीर्तन दरबार आयोजित किया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री अटल राय साहब, श्री अकाल तख्त साहिब तथा सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सुंदर जलो सजाए जाएंगे।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्री रामसर साहिब से निकाले गए नगर कीर्तन के श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे पर पालकी साहिब पर नतमस्तक होने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।
सिखों के पांचवें गुरु, गुरु अर्जन देव जी ने 1604 में दरबार साहिब में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब लिखा था। बाबा बुड्ढा जी पहले ग्रंथी बने जिन्होंने पहले पातशाह से लेकर छठे पातशाह तक सिख धर्म की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।