अमृतसर में रंगदारी न मिलने पर पूर्व सरपंच के घर पर चलाई गोलियां, भतीजा घायल; तीन गिरफ्तार
अमृतसर के राम नगर कॉलोनी में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने अकाली दल के पूर्व सरपंच कमल बंगाली के घर पर गोलियां चला दीं जिसमें उनका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। पूर्व सरपंच ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, वेरका (अमृतसर)। पुलिस थाना सदर क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने शिरोमणि अकाली दल (शिबद) के पूर्व सरपंच कमल बंगाली के घर पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से पूर्व सरपंच भतीजा घायल हो गया, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
गोलियां चलाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल की पहचान बाबू राम पुत्र बेस्टो निवासी राम नगर कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसीपी ऋषभ भोला और थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों के पांच खोल भी पुलिस को सौंपे।
आरोपितों की पहचान पीता, जस, योद्धा, अमन, काली, दलीप, पवन, निशान, वीरू व अन्य के रूप में हुई है। इनमें से निशान, दलीप और पवन को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में कमल बंगाली ने बताया कि वह शिरोमणि अकाली दल से संबंधित हैं और सरपंच भी रह चुके हैं।
एक दिन पहले उनकी अनुपस्थिति में आरोपित पीता अपने साथियों के साथ उनके घर आया और बेटे विक्रम से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी, लेकिन उसने रुपये देने से मना कर दिया गया। फिर आठ अगस्त को रात 11 बजे के करीब पीता अपने साथियों जस, योद्धा, अमन, काली, दलीय, पवन, निशान, वीरू व अन्य के साथ तेजधार हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिलों पर आए और घर पर कांच की बोतलों से हमला करते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पूर्व सरपंच ने बताया कि इस दौरान एक गोली मेरे भतीजे बाबू राम की बाई जांघ में लगी और दूसरी छाती को छूकर निकल गई। हमलावरों ने दर्जन के करीब राउंड फायर किए। पूर्व सरपंच कमल बंगाली ने पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अगर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सोमवार को थाना सदर का घेराव करने को मजबूर होंगे।
रंगदारी मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूर्व सरपंच के बयानों पर मामला दर्ज दलीप, पवन और निशान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।