Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार बोले, महंगाई ने लोगों की खरीद क्षमता को किया प्रभावित, बाजार में नहीं आ रहा ग्राहक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 12:30 PM (IST)

    रेलवे स्टेशन लिक रोड महानगर का एक व्यापारिक केंद्र है। यहां पर कोविड से पहले काफी ग्राहक आते थे और हर समय रौनक रहती थी।

    Hero Image
    दुकानदार बोले, महंगाई ने लोगों की खरीद क्षमता को किया प्रभावित, बाजार में नहीं आ रहा ग्राहक

    जागरण टीम, अमृतसर: रेलवे स्टेशन लिक रोड महानगर का एक व्यापारिक केंद्र है। यहां पर कोविड से पहले काफी ग्राहक आते थे और हर समय रौनक रहती थी। परंतु कोरोना के आने बाद से अब यहां पर हालात काफी बदल गए हैं। अब ग्राहक उतने नहीं आ रहे। दुकानदारों का कोराबर काफी कम हो चुका है। यहां पर मूलभूत सुविधाओं की भी काफी कमी है। दैनिक जागरण के साथ फेसबुक लाइव के दौरान दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि बाजार में ग्राहक बिल्कुल नहीं है। कोरोना के कारण लोगों की खरीद क्षमता पर काफी असर पड़ा है। महंगाई ने भी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है। ऐसे में व्यापारिक स्थिति अभी भी दयनीय है। सरकारों और जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। लोगों का परचेसिग पावर नाममात्र की रह गई है। बाजार में ग्राहक बिल्कुल नहीं है। दुकानदारों के खर्चे निकलना भी मुश्किल है। ग्राहक दुकानों में आने से परहेज करता है जिससे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरियाम सिंह, दुकानदार बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। दुकानदार परेशानी के आलम में है। महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहा है। लोगों की परचेजिग पावर काफी कम हो चुकी है। महंगाई की सभी हदें पार हो चुकी हैं।

    बलदेव सिंह, दुकानदार रेलवे स्टेशन लिक रोड में मूलभूत सुविधाओं कमी है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि पहले ही दुकानदार महामारी के कारण मंदी के दौर में गुजर रहे हैं। ग्राहक ना होने के कारण खर्चे निकालना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है।

    तेजिदर सिंह, दुकानदार महंगाई का बोलबाला है। लोगों की परचेसिग पावर पर फर्क पड़ा है पर सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। डेंगू के कारण भी लोगों की परचेसिग पावर पर असर पड़ा है। हर चीज महंगी होती जा रही है। समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।

    सरबजीत सिंह, दुकानदार मंदी का दौर चल रहा है। ग्राहक बिल्कुल नहीं है। ऐसे में दुकानदारों पर खर्चे निकलना मुश्किल हो रहा है। यदि हालात ऐसे रहे तो दुकानदारों के लिए भविष्य में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। किसी भी सरकार ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की। सरकार सिर्फ खोखले वादे ही करती हैं।

    प्रदीप सिंह, दुकानदार महामारी के के दौरान सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं की गई। दुकानदारों ने खुद ही खर्चे निकालने हैं। सरकार को महंगाई कम करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। आने वाले दिनों में दुकानदारों को सीजन लगने की संभावना है।

    बलविदर सिंह, दुकानदार किसान आंदोलन के कारण भी ग्राहक काफी कम है। सामान काफी महंगा होने के कारण ग्राहक वापस चला जाता है। इस कारण दुकानदारों के लिए खर्चे निकालना मुश्किल होता जा रहा है। इस समय बाजार मंदी के दौर में गुजर रहा है। इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए।

    अजय पाल सिंह, दुकानदार दुकानदारों के लिए सरकार को आर्थिक पैकेज देना चाहिए। मंदी के दौर से निकलने के लिए महंगाई का कम होना जरूरी है। इस समय महंगाई चरम सीमा पर है, जिस कारण लोगों की परचेसिग पावर पर फर्क पड़ा है, जिसका अब सारा असर दुकानदारों पर पड़ रहा है।

    खुशबू, दुकानदार दुकानदार हमेशा समस्याओं में ही गिरे रहते हैं। किसी भी सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं दी जाती है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। बाजार में काफी समय से टूरिस्ट भी नहीं है। अन्य कार्यों पर भी महंगाई की मार पड़ती जा रही है।

    प्रदीप कुमार, दुकानदार

    समस्या के समाधान के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। कारोबारियों की समस्याएं सरकार समझती है पर कोई राहत नहीं देती है। बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। इससे निकलने के लिए सरकार को महंगाई पर भी अंकुश लगाना चाहिए।

    राजकुमार, दुकानदार