कपड़े की दुकान में मालिक से मांगे दस्तावेज, शक होने पर फर्जी इनकम टैक्स अफसर दबोचे
थाना ब्यास की पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के अफसर बनकर घूमने के आरोप में दो युवकों को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है।

जासं, अमृतसर: थाना ब्यास की पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के अफसर बनकर घूमने के आरोप में दो युवकों को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है। थाना ब्यास की पुलिस ने आरोपितों की पहचान बुड्ढा थेह गांव निवासी कुलदीप सिंह और दोले नंगल गांव निवासी रविदर सिंह के रूप में बताई है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
छापेयांवाली गांव निवासी सुरिदर सिंह धालीवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बाबा बकाला में रेडीमेड की दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर ग्राहक देख रहे थे। इस बीच दो युवक उनकी दुकान पर पहुंच गए और खुद को इंकम टैक्स विभाग के अफसर बताने लगे। आरोपितों ने उन्हें रिटर्न और बिल बुल लाने के लिए कहा। सुरिदर सिंह ने बताया कि इन दोनों की बातचीत सुनकर उन्हें कुछ संदेह हो गया। उन्होंने दुकान पर बैठे अपने मुलाजिम को दोनों युवकों को पानी पिलाने के लिए कहा और खुद उन्हें (फर्जी अफसरों) बिल बुक व अन्य सामान लाने की बात कहकर चले गए। उन्होंने तुरंत आसपास के दुकानदारों को इस बाबत जानकारी दी और अपनी दुकान पर बुला लिया। आसपास के दुकानदार वहां पहुंचे और दोनों अफसरों को घेर लिया। इसके बाद दोनों लोग डर गए और उनकी पोल खुल गई। इसके बाद दोनों को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। फर्जी पहचान पत्र, आधार और वोटर कार्ड बरामद
थाना ब्यास के एएसआइ चरण सिंह ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि आरोपित इससे पहले किन दुकानदारों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।