ड्राउटस चैंपियन में एपीएस के शिवांश सक्सेना प्रथम
स्पोर्ट्स ड्राउटस फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा गुरुनगरी में आयोजित राष्ट्रीय ड्राउटस चैंपियन-2022 में शिवांश सक्सेना ने प्रथम रहते हुए नाम चमकाया है।

जासं, अमृतसर : स्पोर्ट्स ड्राउटस फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा गुरुनगरी में आयोजित राष्ट्रीय ड्राउटस चैंपियन-2022 में शिवांश सक्सेना ने प्रथम रहते हुए नाम चमकाया है। बसंत एवेन्यू स्थित अजंता पब्लिक स्कूल (एपीएस) के प्रिसिपल प्रशांत मेहरा ने बताया कि स्कूल से नौवीं क्लास के विद्यार्थी शिवांश सक्सेना ने अपनी दमदार बुद्धि का कौशल दिखाया है। राष्ट्रीय ड्राउटस चैंपियन-2022 में प्रतिभागी खिलाड़ियों को हराकर पहला स्थान पाना कोई आसान काम नहीं है, जिसके लिए व्यक्ति को कड़ी मेहतन व बुद्धि का होना लाजिमी है, जिसके लिए एकाग्रता ही मुख्य रोल निभाती है। स्कूल की प्रशासनिक अधिकारी रंजना मेहरा ने बताया कि बताया कि मजीठा रोड स्थित दा मिलेनियम स्कूल में आयोजित मुकाबलों में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिन्हें पछाड़ते हुए शिवांश सक्सेना ने दमदार प्रदर्शन किया है, जोकि साथी विद्यार्थी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।