शेरे पंजाब न्यूजीलैंड ने साढे़ पांच प्वाइंट से चोहला साहिब की टीम को हराया
गांव सुल्तानविड में श्री गुरु हरगोबिद सिंह के विवाह पर्व को समर्पित संगत के सहयोग से वार्षिक जोड़ मेला करवाया गया।
संवाद सूत्र, अमृतसर : गांव सुल्तानविड में श्री गुरु हरगोबिद सिंह के विवाह पर्व को समर्पित संगत के सहयोग से वार्षिक जोड़ मेला करवाया गया। सबसे पहले अखंड पाठ के भोग डाले गए। फिर रागी जत्थों ने संगत को सिख इतिहास से जागरूक करवाया। गुरुद्वारा गुरु के महल से गुरुद्वारा अटारी साहिब सुल्तानविड तक पांच प्यारों की अध्यक्षा में नगर कीर्तन भी निकाला गया। इस मौके पर दिलबाग सिंह, भजन सिंह, चरनजीत सिंह, जर्मनजीत सिंह, मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, डा. सुपिदर सिंह, गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, कुलदीप सिंह, बलविदर सिंह ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और संगत को अटूट लंगर भी छकाया।
वहीं जोड़ मेले को समर्पित कबड्डी के मैच व कुश्ती मुकाबले भी करवाए गए, जिसमें राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा से महिला टीम ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। हरियाणा की टीम ने पंजाब को चार प्वाइंट के अंतर से हराया। इसी तरह शेरे पंजाब न्यूजीलैंड व चोहला साहिब की कबड्डी मैच करवाया गया, जिसमें चोहला साहिब की टीम ने 30 प्लाइंट बनाए जबकि शेर ए पंजाब न्यूजीलैंड की टीम ने साढ़े 35 प्वाइंट बनाकर जीत का परचम फहराया।
कबड्डी व कुश्ती मुकाबलों में विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे, जिन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजकों की भरपूर प्रशंसा की। शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का ने भी कबड्डी व कुश्ती मुकाबलों में शामिल खिलाड़ियों व पहलवानों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खेलों के साथ जुड़ी युवा पीढ़ी समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं को खेलों को अपनाने के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।