'इस्तीफा वापस नहीं लूंगा', श्री अकाल तख्त के जत्थेदार रघबीर सिंह से बोले हरजिंदर धामी, आज बैठक में होगा अंतिम फैसला
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा स्वीकार होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात के दौरान अपना इस्तीफा वापस न लेने का फैसला जताया है। अब एसजीपीसी कार्यकारिणी उनके इस्तीफे पर अंतिम फैसला लेगी। 7 मार्च को होने वाली बैठक में धामी के इस्तीफे को स्वीकार किया जा सकता है।

गुरमीत लूथरा, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) का इस्तीफा स्वीकार होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वीरवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात करने पहुंचे धामी की ओर से इस्तीफा वापस न लेने के दिए बयान के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने मुलाकात के दौरान साफ किया कि उनका प्रधान पद से दिया इस्तीफा वापस लेने का कोई इरादा नहीं है। बकौल धामी, अब यह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यकारिणी पर निर्भर है कि सदस्य उनके द्वारा दिए इस्तीफे पर क्या फैसला लेते हैं।
7 मार्च को होगी बैठक
गौरतलब है कि सात मार्च को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) मुख्यालय में सुबह 11 बजे कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इसमें धामी के इस्तीफे पर अंतिम फैसला लिया जाना है। इसमें धामी के इस्तीफे को स्वीकार किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
याद रहे कि धामी ने 17 फरवरी को प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। 20 फरवरी को एसजीपीसी कार्यकारिणी की बैठक में उनके इस्तीफे को पेंडिंग रख लिया गया था। अब सात मार्च को एसजीपीसी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार करके वरिष्ठ उप प्रधान रघुजीत सिंह विर्क को कार्यकारी प्रधान घोषित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- SGPC कार्यकारिणी को हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर, पुनर्विचार करने को कहा; 5 सदस्य जाएंगे मनाने
उनके अलावा मुख्य सचिव कुलवंत सिंह को भी कार्यकारी प्रधान की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा है। बैठक में बजट इजलास के लिए तिथि की घोषणा भी किए जाने की पूरी संभावना है।
क्या थी इस्तीफे की वजह
गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा 17 फरवरी को दिया था। उन्होंने यह इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारिणी को भेजा था।
धामी ने इस्तीफा का कारण अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को गलत तरीके से हटाने पर की गई टिप्पणी बताया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष धामी ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के सम्मान में उन्होंने त्यागपत्र दिया था। हालांकि, कार्यकारिणी ने प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को अपने इस्तीफा पर पुनर्विचार करने के लिए भी कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।