Move to Jagran APP

पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए हथियारों की तलाश में सीमा पर सर्च आपरेशन, रावी दरिया खंगालेंगे गोताखोर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार दिन पूर्व पाकिस्तानी ड्रोन दिखा था। हालांकि वह वापस जाने में सफल रहा। आशंका है कि ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में हथियार फेंके गए हैं। इसको लेकर बार्डर पर सर्च आपरेशन जारी है ।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 07:19 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 08:44 PM (IST)
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए हथियारों की तलाश में सीमा पर सर्च आपरेशन, रावी दरिया खंगालेंगे गोताखोर
भारत पाकिस्तान सीमा पर सर्च आपरेशन। फाइल फोटो

जेएनएन, अजनाला [अमृतसर]। भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर लगी कंटीली तार के आसपास बीएसएफ (Border Security Force) और पंजाब पुलिस का सर्च आपरेशन (search operation) शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। आशंंका है कि पाकिस्तान की तरफ से कुछ दिन पहले भेजे गए ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में हथियार गिराए गए थे। हेरोइन की खेप गिराए जाने की भी आशंका है। पुलिस व बीएसएफ के जवान एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। अब रविवार को रावी दरिया में गोताखोर उतारे जाएंगे। 

loksabha election banner

वहीं, पुलिस ने बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बोओपी) कोट रजादा के साथ लगते गांवों में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। उन्हें थोड़ी देर के लिए हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां खेती करने वाले कुछ संदिग्ध मजदूरों व किसानों पर भी नजर रखे हुए हैं। पता करवाया जा रहा है कि हाल ही में कंटीली तार के पार कितने लोग खेती करने जा चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि पाक ड्रोन ने आए हथियार रावी दरिया या आसपास किसी ठिकाने पर छिपाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Potato Prices: पंजाब में बिचौलियों का खेल: बाजार में 50 तक बिक रहा आलू, किसान की जेब में जा रहे 16 से 20 रुपये

अंडरग्राउंड हुए तस्कर

भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में रहने वाले पुराने तस्कर बीएसएफ के सर्च अभियान के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं। उन्हें गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। उधर, अजनाला के डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि सर्च लगातार जारी है। रविवार को भी चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें : लगातार विदेशों में पहुंच रहा चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर, जेनरे की डिजाइन की गई चेयर इटली में 13 लाख में नीलाम

बीएसएफ ने किए थे 70 राउंड फायर

पाक ड्रोन हाल ही में भारतीय क्षेत्र की चार बार रेकी कर चुका है। हालांकि, मंगलवार की रात बीएसएफ ने ड्रोन को गिराने के लिए 70 राउंड फायर भी किए थे, लेकिन उसे नुकसान नहीं पहुंचा। फायरिंग के बाद भी ड्रोन तीन बार भारतीय क्षेत्र में घुसा था। फायरिंग के बावजूद वह बच निकला था।

यह भी पढ़ें : Delhi-Kalka Shatabdi train: शताब्दी का सफर 245 रुपये तक सस्ता हुआ, फिलहाल कैटरिंग से किनारा

फिरोजपुर सेक्टर में पकड़ी पांच पैकेट हेरोइन

उधर, फिरोजपुर सेक्टर की भारत-पाक सीमा के पास सर्च अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च के दौरान पांच पैकेट हेरोइन बरामद की है। इसका वजन  5.360  किलोग्राम है। अब तक सीमा से 486.453 किलो  हेरोइन बरामद की जा चुकी है। 93 तस्कर व 10 पाक घुसपैठिये भी पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब के PAU में बड़ी रिसर्च; कद्दू के बीज का आटा है सेहत का खजाना, जानें इसके फायदे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.