जनाधार को पाने के लिए अकाली दल की 'पंजाब रोको यात्रा शुरू', खाली गाड़ियों के साथ किसानों से मिले सुखबीर बादल
SAD Punjab Bachao Yatra शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने भगवंत मान सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए आज पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा को विशेष समर्थन नहीं हासिल हुआ है। हजारों नहीं सैकड़ों की तादाद में ही अकाली नेता एवं कार्यकर्ता यात्रा में मौजूद हैं। ट्रैक्टर एवं कारें यात्रा में मौजूद है लेकिन अधिकांश वाहन खाली हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। SAD Punjab Bachao Yatra: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल भगवंत मान सरकार के खिलाफ आज पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा अटारी हलके से शुरू हुई थी।
वहीं, अटारी हलके से शुरू की जाने वाली पंजाब बचाओ यात्रा से पहले सुखबीर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और यात्रा की सफलता की अरदास की। उनके साथ बड़ी संख्या में शिअद नेता व वर्कर भी नतमस्तक होने पहुंचे।
12:05 मिनट पर शुरू हुई SAD की पंजाब बचाओ यात्रा
बोले सो निहाल, सत श्री अकाल... के साथ पंजाब बचाओ यात्रा 12:05 मिनट पर शुरू हो गई है। ट्रैक्टरों एवं कारों के काफिले के बीच शुरू हुई उक्त यात्रा में खुली जीप में सुखबीर बादल खड़े हैं। जबकि उनके साथ पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रनीके तथा लोकसभा हलके के इंचार्ज पूर्व मंत्री अनिल जोशी भी हैं।
पंजाब बचाओ यात्रा को नहीं मिला समर्थन
यात्रा को विशेष समर्थन नहीं हासिल हुआ है। यात्रा में हजारों नहीं, सैकड़ों की तादाद में ही अकाली नेता एवं कार्यकर्ता के शामिल होने की योजना था, लेकिन यात्रा का उतना समर्थन नहीं मिल पाया। अधिकांश वाहन खाली हैं। वाहन चालक के साथ एक या दो वर्कर ही वाहनों में मौजूद हैं। शिरोमणि अकाली दल का शक्ति प्रदर्शन सफल नहीं रहा। यात्रा को लेकर नेताओं तथा वर्करो में बेहद कम उत्साह देखने को मिला है।
SAD की यात्रा का कांग्रेस पर पूरी तरह फोकस
सुखबीर बादल ने सरहदी गांव में किसानों की समस्याएं भी सुनीं। एसएडी का पूरा फोकस कांग्रेस पर है। अकाली दल की ओर से यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार किए गए वाहनों में सीधा-सीधा निशाना कांग्रेस की ओर से पंजाब के साथ की गई धक्के शाही पर है और साफ साफ लिखा गया है कि हम कैसे भूल जाए कांग्रेस के किए तशदद और जुल्मों को।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।