Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी स्कूलों को राहत, बनेंगे सेल्फ सेंटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 08:02 PM (IST)

    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने निजी स्कूलों को राहत दी है। सेल्फ सेंटर बनाने के लिए पीएसईबी चेयरमैन प्रो. योगराज ने सहमति दी है।

    Hero Image
    निजी स्कूलों को राहत, बनेंगे सेल्फ सेंटर

    अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर :

    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने निजी स्कूलों को राहत दी है। सेल्फ सेंटर बनाने के लिए पीएसईबी चेयरमैन प्रो. योगराज ने सहमति दी है। प्रो. योगराज ने सेल्फ सेंटर बनाने के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पीएसईबी के डिप्टी सेक्रेटरी गुरतेज सिंह, डिप्टी सेक्रेटरी कंडक्ट गुरप्रेम सिंह व डिप्टी सेक्रेटरी मनमीत भट्ठल व निजी स्कूलों की संस्था रेकोग्नाइजड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन (रासा) के तीन सदस्य प्रदेश महासचिव सुजीत शर्मा बबलू, जगतपाल महाजन व चरणजीत सिंह पारोवाल को शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रासा का एक शिष्टमंडल वीरवार को प्रदेश महासचिव सुजीत शर्मा बबलू की अगुआई में पीएसईबी के चेयरमैन प्रो. योगराज से मुलाकात की। प्रो. योगराज ने सेल्फ सेंटर बनाने की पालिसी पर मोहर लगाई।

    चेयरमैन प्रो. योगराज ने बताया कि सेल्फ सेंटर स्थापित करने के लिए जो टीम गठित की है, उसके तहत 2017-18 के अनुसार जो पुराने सेंटर चल रहे थे उनको सिर्फ तीन हजार रुपये कंटीन्यूशन फीस के साथ सेल्फ सेंटर दिया जाएगा। जो सेंटर नए बनाए जाएंगे उनको 2017-18 की पालिसी के अनुसार प्रोफार्मा आज शाम तक बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। 15 नवंबर तक स्कूलों को वह फार्म भर कर देने अनिवार्य होंगे। 16 नवंबर से 30 नवंबर तक फीस आन लाइन जमा करवानी होगी। 15 नवंबर के बाद कोई भी प्रोफार्मा जमा नहीं किया जाएगा।

    रासा प्रदेश महासचिव सुजीत शर्मा ने कहा कि यह रासा पंजाब की एक बड़ी जीत है कि जहां तीन साल से सेल्फ सेंटर नहीं बनते थे। शिक्षा मंत्री के आदेश के अनुसार उनकी सुनवाई हुई है व निजी स्कूलों को सेल्फ सेंटर मिले हैं। इसके लिए सुजीत शर्मा ने पंजाब के समूह रासा स्कूलों को बधाई दी व शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह का धन्यवाद किया है। वही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज व राजकंवलप्रीत लक्की चेयरमैन जिला योजना बोर्ड अमृतसर का आभार जताया। इस अवसर पर हर्षदीप सिंह रंधावा, बलकार सिंह, सकत्तर सिंह, जगतपाल महाजन, सुखविदर भल्ला, जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।