पेट्रोल पंप मालिक से गैंगस्टर ने फोन करके मांगी 20 लाख रंगदारी
शहर के पाश इलाके रंजीत एवेन्यू में रहने वाले दीपक नाम के कारोबारी से गैंगस्टर ने शुक्रवार की दोपहर मोबाइल पर फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।
जासं, अमृतसर: शहर के पाश इलाके रंजीत एवेन्यू में रहने वाले दीपक नाम के कारोबारी से गैंगस्टर ने शुक्रवार की दोपहर मोबाइल पर फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। यही नहीं आरोपित ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी है। उधर, थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि मामले में साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। काल करने वाले युवक की डिटेल निकलवाई जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपितों का पता लगाकर जल्द काबू कर लिया जाएगा। दीपक कुमार का शहर में पेट्रोल पंप है। वीरवार रात से दीपक को गैंगस्टरों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शुक्रवार दोपहर दीपक ने अपने करीबियों के साथ मिलकर पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कारोबारी सोहन लाल की हत्या में आज तक नहीं मिला कोई सुराग
बता दें कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप के मालिक सोहन लाल की लोहारका रोड स्थित होली सिटी में घुसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस को आज तक न तो हत्यारोपितों का पता लग सका और ना ही हत्या के कारण का। आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों प्रकरण कहीं रंगदारी के लिए तो नहीं किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।