'रंधावा ने बेटे को धमकी का झूठा बयान दिया', विधायक बोले- AAP सरकार को बदनाम करने की कोशिश; दावे को बताया मनगढ़ंत
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी मिलने के दावे को झूठा बताया है। आप विधायक गुरदीप रंधावा ने कहा कि रंधावा सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने रंधावा पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने और मुख्तार अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी मिलने वाले बयान को पूरी तरह झूठा व मनगढ़ंत बताया है। आप के डेरा बाबा नानक से विधायक गुरदीप रंधावा ने कहा कि उन्होंने आप सरकार को बदनाम करने के लिए जानबूझकर यह झूठ बोला।
उनके बेटे को किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है। रविवार को अमृतसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरदीप रंधावा ने सुखजिंदर रंधावा पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उनके बेटे के एक पोस्ट पर जिस व्यक्ति ने गलत कमेंट किया था, उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में यह पता चला कि उनके परिवार को कोई थ्रेट काल नहीं आई है। इस बात की पुष्टि खुद बटाला के एसएसपी ने की है।
आप विधायक ने आरोप लगाया कि सुखजिंदर रंधावा के तो खुद कई गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं। उन्होंने तो जेल व गृहमंत्री रहते हुए जग्गू भगवानपुरिया को कई वर्षों तक राजनीतिक संरक्षण दिया। उसकी माता को सरपंच बनाया और उसके परिवार को बचाने में बहुत मदद की है।
अभी हाल ही में जग्गू भगवानपुरिया के भाई ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि सरपंच पप्पू ढ़िलवां की हत्या में भी सुखजिंदर रंधावा का हाथ है। वह हत्या रंधावा के कहने के मुताबिक ही हुई थी। इसलिए यह बेहद हास्यास्पद है कि जो गैंगस्टर उनके इशारे पर काम करता है, उसी से उनको खतरा महसूस हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का उदाहरण देते हुए आप विधायक ने कहा कि रंधावा जब जेल मंत्री थे उस समय अंसारी पर मोहाली में एक साधारण मामला दर्ज कराकर पंजाब लाया गया था। उसे इन्होंने जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार को उसे वापस ले जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा, क्योंकि उसके बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पंजाब सरकार अंसारी को वापस नहीं सौंप रही थी। उसे बचाने के लिए पंजाब सरकार ने कोर्ट में वकीलों पर करोड़ों रुपए खर्च किए।
आप नेता ने गुरदीप रंधावा ने कहा कि मान सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले दिन से ही जीरो टालरेंस की नीति रही है। कानून-व्यवस्था के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया जा सकता। जो भी व्यक्ति गलत काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ आप सरकार लगातार कार्रवाई रही है व गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।