Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावण के वध से गूंजी भगवान श्री राम की जय-जयकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Oct 2018 01:03 AM (IST)

    जासं, अमृतसर : भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते समय टूटना.. सीता स्वयंवर का नयनाभिराम दृ

    रावण के वध से गूंजी भगवान श्री राम की जय-जयकार

    जासं, अमृतसर : भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते समय टूटना.. सीता स्वयंवर का नयनाभिराम दृश्य.. माता कैकेयी के वचन को निभाने के लिए वन प्रस्थान का भावुक दृख्य .. सीता हरण के बाद लंका दहन.. लंकापति रावण का वध से भगवान श्री राम के जय-जयकार के सुखद मंचन से भवन्स एसएल स्कूल का परिसर अलौकिकता से भर उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौका था भवन्स एसएल स्कूल शिवाला रोड में 600 विद्यार्थियों द्वारा श्री राम चरित मानस के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के भावपूर्ण मंचन का। मंचन भी ऐसा कि विद्यार्थियों ने अपनी मजी हुई अदाकारी से हर किसी को हतप्रभ कर दिया। श्री रामायण के मंचन के दौरान लंकापति रावण के वध के बाद राम राज्य की स्थापना होती है और दर्शक भी वाह-वाह कर उठते हैं।

    कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी, आईआर खंडवाला व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। स्कूल की बैंड टीम व एनसीसी कैडेटों ने मेहमानों का शानदार स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद अविनाश महेंद्रू ने प्रबंधक समिति की ओर से विशेष मेहमानों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया। लाइट एंड साउंड शो का संदेश यह है कि प्रजा की सुख शांति के लिए भगवान राम एक उत्तम राजा के रूप में प्रस्तुत हुए हैं। हम इनके जीवन से एक अच्छा प्रशासक बनना सीखें।

    शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भगवान श्री राम की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई बेमिसाल अदाकारी की प्रशंसा की। इस मौके पर सोनी ने स्कूल के सीबीएसई बेस्ट टीचर अवार्ड विजेता डायरेक्टर प्रिंसिपल डा.अनीता भल्ला, सुमन ठाकुर तथा हरतिंदर शर्मा को भवन अमृतसर केंद्र की ओर से ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय में 15 वर्षो से अपनी उत्तम सेवाएं देने वाले पांच अध्यापकों मीनाक्षी स्याल, मीनू कालिया, सोनिया हांडा, निशु मेहरा तथा शैली महेंद्रू को भी गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया। रामायण मंचन में छात्रों की भूमिका को देख सब दर्शक हर्षित थे। सभी ने पूरे कार्यक्रम को आनंदपूर्वक देखा। प्राचार्या डा. अनीता भल्ला ने विशेष गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद किया। स्वराज ग्रोवर समाज सेविका तथा सुदर्शन कपूर अध्यक्ष बीबीके डीएवी कालेज भी विषेश रूप से उपस्थित रहे। बाक्स

    दो घंटे के शो में दिखी पूरी रामायण

    पूरी रामायण को दो घंटे के शो में देखा गया। इस लाइट एंड साउंड म्यूजिकल शो का सारा श्रेय इसके स्क्रिप्ट से लेकर, रिकार्डिंग वेशभूषा सब स्कूल के अध्यापकों व छात्रों का अनथक परिश्रम है।