Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजोआणा ने ठुकराई सजा माफी की अपील, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया समर्थन; अमित शाह के बंदी सिखों वाले बयान पर कही ये बात

    बंदी सिखों पर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान का मुद्दा फिर चर्चा हैं। जिसके बाद राजोआणा ने अपनी सजा माफ करने की अपील ठुकरा दी थी। वहीं अब इस मामले में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह माफी क्यों मांगे जब इन्होंने अपनी सजा से ज्यादा कष्ट सहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इतना आक्रामक बयान देना शोभा नहीं देता।

    By Preeti Gupta Edited By: Preeti Gupta Updated: Wed, 03 Jan 2024 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    राजोआणा ने ठुकराई सजा माफी की अपील, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया समर्थन

    डिजिटल डेस्क, अमृतसर। Punjab News: बंदी सिखों पर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान का मुद्दा अब एक बार फिर चर्चा हैं। उन्होंने राजोआणा की मौत की सजा को कम करने संबंधी दया याचिका पर बयान दिया था, जिसके बाद राजोआणा ने अपनी सजा माफ करने की अपील ठुकरा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब इस बारे में जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बंदी सिंहों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इतना आक्रामक बयान देना शोभा नहीं देता।

    'राजोआणा माफी क्यों मांगे'?

    हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि राजोआणा ने अपनी सजा माफ करने की अपील ठुकरा दी है। वह माफी क्यों मांगे, जब इन्होंने अपनी सजा से ज्यादा कष्ट सहा है। राजोआणा ने अमित शाह को पत्र लिख कर सही किया।

    उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी सरकार ने सरकारी आतंकवादियों को सजा देने की कोशिश नहीं की। जब जत्थेदार काउंके की तस्वीर म्यूजियम में रखी गई और उस पर शहीद भाई गुरदेव सिंह काउंके लिखा गया तो उन्हें शहीद कौम का खिताब मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व जत्थेदार भाई गुरदेव सिंह काऊंके की फाइल 25 साल से दबी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में पुलिस का ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन, 917 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर की पूछताछ; 24 हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

    बंदी सिखों पर अमित शाह ने क्या कहा?

    वहीं, उनसे सुखबीर सिंह बादल ने सिख समुदाय से माफी मांगने पर भी सवाल किया गया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

    बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआणा की मौत की सजा को कम करने संबंधी दया याचिका पर कहा कि जिस व्यक्ति को अपनी गलती का एहसास नहीं है, उसे कैसी माफी?

    यह भी पढ़ें-  Hit and Run Law Protest: सड़कों पर दौड़ने लगी बसें, PRTC डिपो बरनाला में पहुंचा पेट्रोल-डीजल; 90 गाड़ियां रवाना