Move to Jagran APP

राहत : 169 दिन बाद वाया जंडियाला गुरु दौड़ीं 10 ट्रेनें

जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे किसानों का धरना 169वें दिन समाप्त होने के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन से वाया जंडियाला गुरु जाने वाला रेलमार्ग पुन खुलने से रेलगाड़ियों का परिचालन शुक्रवार को शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Sat, 13 Mar 2021 05:30 AM (IST)
राहत : 169 दिन बाद वाया जंडियाला गुरु दौड़ीं 10 ट्रेनें
राहत : 169 दिन बाद वाया जंडियाला गुरु दौड़ीं 10 ट्रेनें

कमल कोहली, अमृतसर : जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे किसानों का धरना 169वें दिन समाप्त होने के साथ अमृतसर रेलवे स्टेशन से वाया जंडियाला गुरु जाने वाला रेलमार्ग पुन: खुलने से रेलगाड़ियों का परिचालन शुक्रवार को शुरू हो गया। इससे पहले रेलवे की ओर से कुछेक रेलगाड़ियों को अमृतसर रेलवे स्टेशन से वाया तरनतारन चलाया जा रहा था। आने वाले एक दो दिन में अमृतसर रेलवे स्टेशन के मुख्य रेलमार्ग से सभी रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। शुक्रवार को 10 रेलगाडि़यां अमृतसर से वाया जंडियाला गुरु रवाना हुई।

किसान संगठन की रेलवे ट्रैक से उठने की घोषणा के बाद रेलवे प्रशासन ने वीरवार रात चलने वाली फ्रंटियर मेल गोल्डन टेंपल को वाया जंडियाला गुरु से रवाना करना शुरू कर दिया था। लंबे समय से अमृतसर रेलवे स्टेशन में न आने वाली रेलगाड़ी छत्तीसगढ़ भी सुबह दस बजे वाया जंडियाला गुरु से अमृतसर पहुंची, जिसके बाद शाम 4.15 मिनट से पुन: रवाना किया गया। इन गाड़ियों का हुआ परिचालन

जन शताब्दी, डीलक्स कर्मभूमि, फ्लाइंग मेल, छत्तीसगढ़, अजमेर फ्रंटियर रेलगाड़ियों को रवाना किया। वही वाया जालंधर से पठानकोट रेलमार्ग से जाने वाली टाटा मूरी भी अमृतसर रेलवे स्टेशन में पहुंची। आज शताब्दी का होगा परिचालन

रेलवे प्रशासन ने 13 मार्च से गाड़ी संख्या 02029-2030 अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह शताब्दी दोपहर डेढ़ बजे नई दिल्ली से आएगी तथा करीब शाम 4.55 बजे से अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

कैंसिल रहेंगी यह रेलगाड़ियां

गाड़ी संख्या 05211-05212 अमृतसर से दरभंगा

गाड़ी संख्या 05531-05532 अमृतसर से सहरसा

गाड़ी संख्या 02379-02380 अमृतसर से सियालदाह जम्मू व कटड़ा की रेलगाड़ियां भी पहुंचेंगी अमृतसर

जम्मू व कटड़ा तक अमृतसर रेलवे स्टेशन से जाने वाली रेलगाड़ियां अब पुन: अपनी समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। गाड़ी संख्या 08309-08310, संभलपुर से जम्मूतवी तथा गाड़ी संख्या 07415-09416 अहमदाबाद से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर रेलवे स्टेशन अपने निर्धारित दिनों में आएगी। ये रेलगाड़ियां भी अब अमृतसर आएंगी

जिन रेलगाड़ियों को जालंधर तक चलाया जा रहा था वो रेलगाड़ियां जिसमें इंदौर, अजमेर, श्री हजूर साहिब, नांदेड़, बांद्रा टर्मिनल, कोरबा अब अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अमृतसर से आज से इन गाड़ियों का होगा परिचालन

गाड़ी संख्या 09325-09326 इंदौर-अमृतसर, 02026-02025 नागपुर-अमृतसर, 02357-02358 कोलकाता-अमृतसर, 2054-02053 हरिद्वार-अमृतसर, 02926-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर, 04654-04653 न्यू जलपाई गुड़ी, 02408-02407 न्यू जलपाई गुड़ी, 04650-04649 जयनगर, 04674-04673 जयनगर, 05933-05934 न्यू तिनसुकिया, 02904-02903 मुंबई सेंट्रल, 09613-09612, 09613-096114 अजमेर का परिचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा पार्सल स्पेशल ट्रेन हावड़ा तक भी दो रेलगाड़ियां चलेंगी। अमृतसर में यात्रियों की संख्या कम रही

कई रेलगाड़ियों का परिचालन अमृतसर रेलवे स्टेशन से शुरू हो गया है पर अभी यात्रियों को उचित जानकारी न होने के कारण संख्या कम रही है। लोग पूछताछ केंद्र में रेलगाड़ियों के परिचालन के बारे पूछते हुए दिखाई दिए।