Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से वसूला जुर्माना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला है। रेलव

    बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से वसूला जुर्माना

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला है। रेलवे की स्पेशन टीम ने विशेष अभियान का आगाज करते हुए अमृतसर, पठानकोट और ब्यास सेक्शन में कुल आठ ट्रेनों में चे¨कग की। स्पेशल टीम में फिरोजपुर से कुल 5 सीएमआइ शामिल थे। टीम ने चे¨कग के दौरान बिना टिकट वाले यात्रियों के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को जुर्माना किया। इसके अलावा बिना बुक सामान करने वालों को भी पकड़कर जुर्माना किया गया। सभी से टीम ने 1 लाख 16 हजार 735 रुपये जुर्माना वसूला। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनू लूथरा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक हरिदीप कुमार के निर्देशों पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चे¨कग अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई मंडल कार्यालय फिरोजपुर से सीएमआई देवी लाल, जगीर ¨सह, विक्रांत कुमार, सिद्धेश कुमार और सुशील कुमार ने की। चे¨कग टीम ने अमृतसर पठानकोट और अमृतसर-ब्यास सेक्शन पर पठानकोट दिल्ली सुपरफास्ट (22430), टाटा नगर जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101), शहीद एक्सप्रेस (14674), अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस (13050), अमृतसर हावड़ा मेल एक्सप्रेस (13006), पठानकोट अमृतसर पैसेंजर (54614), शान-ए-पंजाब (12497), रावी एक्सप्रेस (14633) ट्रेन में चे¨कग की। इस दौरान 138 लोगों को बिना टेकट के पकड़ा गया, जिनसे 35140 रुपये जुर्माना वसूला गया। नियमों का उल्लंघन कर यात्रा करने वाले 153 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे 38250 रुपये और बिना बुक का सामान लेकर जाने वाले 6 लोगों को पकड़ा गया। इनसे 860 रुपये जुर्माना वसूला गया। बताते चले कि इस अभियान में रेलवे के 39 टीटीई शामिल किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें