Rail Roko Andolan: किसानों के आंदोलन के कारण 50 से ज्यादा ट्रेनें रद, रेलवे ने यात्रियों को दिया रिफंड
गुरुवार को धरने के दौरान रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को लोगों को पहले से ही किसानों के धरने का पता था। इस कारण लोग रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय प्लेटफार्म और टिकट खिड़की के बाहर सन्नाटा दिखा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनें रद होने से रेलवे को भी नुकसान हो रहा है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर: मांगों को लेकर रेल ट्रैक पर बैठे किसानों के कारण दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा रहा। कुछ एक यात्री ही स्टेशन पर नजर आए जोकि बाद में मायूस लौट गए। जंडियाला के पास देवीदासपुरा में रेल ट्रैक पर धरना दे रहे किसानों के कारण अमृतसर से आने और जाने वाली करीब 50 ट्रेनें रद रहीं।
यात्रियों को लौटाई गई राशि
उधर, रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनें रद होने से जहां यात्रियों को परेशानी हो रही है, वहीं रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। गुरुवार की रात तक रेल विभाग ने 3.35 लाख रुपये के टिकट रद करके यात्रियों को यह राशि लौटाई है।
गुरुवार को धरने के दौरान रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को लोगों को पहले से ही किसानों के धरने का पता था। इस कारण लोग रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म और टिकट खिड़की के बाहर सन्नाटा दिखा।
यह भी पढ़ेंः Punjab: संगरूर दौरे पर CM मान ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- 'बलिदानियों का जीवन नौजवानों को करता है प्रेरित'
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे बलिया के रेलवे स्टेशन रोड निवासी लोकेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को उसे किसी जरूरी काम से अपने घर बलिया (यूपी) जाना था। लेकिन किसानों के धरने के कारण वह नहीं जा पाए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपने साथ-साथ देश की गरीब जनता के बारे में भी सोच लें।
प्रत्येक व्यक्ति को किसी जरूरी काम से घर से निकलना पड़ता है। लेकिन उनकी इस तरह की कारगुजारियों से लोग परेशान होते हैं। इसी तरह राम किशन ने बताया कि उसे अपने कारोबार के सिलसिले से अंबाला जाना था। लेकिन किसानों के धरने के कारण इसे रद करना पड़ रहा है।
किसानों के इस धरने से देश का करोड़ों रुपयों का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वे किसानों के साथ बातचीत करके जल्द से जल्द उनकी समस्याएं सुलझाएं ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
ये प्रमुख ट्रेनें रहीं रद
- अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
- अमृतसर से सहरसा गरीबरथ सुपरफास्ट
- अमृतसर से नादेड़ (हजूर साहिब) सचखंड एक्सप्रेस
- अमृतसर नई दिल्ली इंटरसिटी
- अमृतसर से मुंबई (पश्चिम एक्सप्रेस)
- अमृतसर से दादर (दादर एक्सप्रेस)
- पठानकोट-अमृतसर-दिल्ली सुपरफास्ट
- अमृतसर - जयनगर
- अमृतसर से नंगल डैम
- अमृतसर नई दिल्ली (शान-ए- पंजाब)
- अमृतसर से बिलासपुर (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस)
- अमृतसर से हिसार
- अमृतसर से हावड़ा
- अमृतसर से मुंबई (गोल्डन टेंपल मेल)
- अमृतसर से देहरादून (हरिद्वार एक्सप्रेस)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।