अमृतसर में पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी को सिरोपा देने वाला ग्रंथी सस्पेंड, ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़ी है वजह?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में सिरोपा देने का मामला विवादों में आ गया है। एसजीपीसी ने गुरुद्वारे के मैनेजर प्रगट सिंह को चेतावनी देकर स्थानांतरित कर दिया है। ग्रंथि कुलविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही कथावाचक और एक सेवादार भी निलंबित हुए हैं। एसजीपीसी ने गांधी परिवार को सम्मानित करने पर पहले भी आपत्ति जताई थी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाढ़ पीड़ित इलाकों के दौरे के दौरान गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में सिरोपा देने का मामला विवादों में घिर गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुद्वारे के कई जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के मैनेजर प्रगट सिंह को एसजीपीसी ने चेतावनी देकर स्थानांतरित के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा इस पूरे घटनाक्रम में शामिल ग्रंथि कुलविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कथावाचक और एक सेवादार को भी निलंबित कर दिया गया है।
ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गांधी परिवार से संबंधित किसी भी सदस्य को सम्मानित नहीं किया गया। एजीपीसी ने हर बार यही तर्क दिया है कि गांधी परिवार को सम्मानित नहीं किया जाएगा और इस बार भी ऐसा ही हुआ।
वर्ष 2024 में राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए थे तब भी उन्हें सिरोपा नहीं दिया गया था। एसजीपीसी की ओर से संचालित सभी गुरुद्वारों को यह आदेश दिया गया है कि गांधी परिवार से संबंधित किसी भी सदस्य को सम्मानित ना किया जाए। इसके बावजूद रामदास अतीत गुरुद्वारा में उन्हें सर्वप्रतो देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में अमृतसर और आसपास के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और केंद्र व राज्य सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की। दौरे के उपरांत वे गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब पहुंचे, जहां उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। यही सम्मान अब विवाद का कारण बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।