राहुल गांधी ने पंजाब में अपने खास दोस्त के लिए भिजवाई साइकिल, वीडियो कॉल कर कही ये बात
अमृतसर के रमदास गांव के पांच वर्षीय अमृतपाल सिंह को राहुल गांधी ने नई साइकिल भिजवाई। बाढ़ में साइकिल खराब होने की बात सुनकर राहुल गांधी ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और साइकिल के बारे में पूछा। राहुल ने 15 सितंबर को बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान अमृतपाल की टूटी साइकिल देखी थी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। रमदास के गांव माछीवाल निवासी पांच वर्षीय अमृतपाल सिंह को उसकी नई साइकिल मिल गई है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के जरिए बच्चे को नई साइकिल भिजवाई है। इसमें राहुल गांधी ने वीडियो कॉल करके अमृतपाल से बातचीत भी की।
उन्होंने पूछा कि क्या साइकिल अच्छी है? राहुल गांधी 15 सितंबर को घोनेवाल और माछीवाल गांवों में बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए थे।
इस दौरान अमृतपाल ने रोते हुए राहुल गांधी से कहा था कि उसकी साइकिल बाढ़ के कारण खराब हो गई है। इस पर राहुल ने साइकिल दिखाने को कहा था। उन्होंने बच्चे की टूटी हुई साइकिल देखी थी और उसे चॉकलेट व टॉफियां भी दी थी। राहुल गांधी ने मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए अमृतपाल और उसके पिता से बात की।
जिसमें उन्होंने बच्चे से कहा कि साइकिल अच्छी है बेटा, घबराना नहीं...बहुत-बहुत प्यार...। इसके बाद बच्चे के पिता रविदास ने राहुल गांधी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक दिन बाद ही उनके बेटे को साइकिल भिजवा दिया है।
बाढ़ के कारण उनका मोटरसाइकिल और बेटे का साइकिल खराब हो गया था। अमृतपाल के लिए कांग्रेस नेता सौरभ मदान और अन्य साइकिल लेकर पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।