Punjab News: डेरा राधास्वामी संगत के लिए रेलवे की सौगात, इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन; जाने क्या है समय
रेलवे प्रबंधन ने ब्यास में डेरा राधास्वामी की संगत के लिए हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 11 सितंबर 2025 को हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए रवाना होगी और 14 सितंबर 2025 को ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए वापस आएगी। एक अन्य स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से ब्यास के लिए 12 सितंबर को चलेगी और 14 सितंबर को वापस आएगी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। रेलवे प्रबंधन द्वारा ब्यास में डेरा राधास्वामी की संगत की सुविधा के मद्देनजर हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे डेरा राधास्वामी की संगत को खासा लाभ मिलेगा।
रेलवे की फिरोजपुर डिवीजन से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन नंबर 04451 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए 11 सितंबर 2025 (01 ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन शाम 19:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुंचेगी।
वापसी में स्पेशल ट्रेन 04452 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए 14 सितंबर 2025 (01 ट्रिप) को चलेगी। ट्रेन ब्यास से रात 20:35 बजे चलकर करके अगले दिन सुबह चार बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली सहित सब्जी मंडी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक अन्य स्पेशल ट्रेन
04565 सहारनपुर से ब्यास 12 सितंबर 2025 (01 ट्रिप) को चलेगी। ट्रेन सहारनपुर से रात 20:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए 14 सितंबर 2025 (01 ट्रिप) को चलेगी। ट्रेन ब्यास से शाम 15:00 बजे चलकर रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। रास्ते में यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।