Amritsar News: रावी नदी का बढ़ा जलस्तर, डिप्टी कमिश्नर ने लिया जायजा; किसानों से की गई यह अपील
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते रावी नदी में जलस्तर बढ़ गया है जिससे अजनाला क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने स्थिति का जायजा लिया और रावी नदी के पास के गांवों में चेतावनी जारी की है। किसानों से अपील की गई है कि जलस्तर बढ़ने पर नदी के उस पार खेती के लिए न जाएं।

संवाद सहयोगी, अजनाला। पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से रावी नदी में 1 लाख 25 हजार क्यूसिक मीटर पानी छोड़ा गया, जिससे अजनाला क्षेत्र के पास भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से गुजरने वाली रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने लिया जायजा
इसके चलते सोमवार को अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रावी नदी के पास जलस्तर का जायजा लिया, साथ ही आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों से रावी नदी के पास न जाने की अपील की।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रावी नदी में कुछ पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते आज उन्होंने मौके पर पहुंचकर जलस्तर का जायजा लिया, उन्होंने बताया कि रावी नदी के पास बसे कुछ गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और उन गांवों में टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
किसानों से की गई यह अपील
उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है, टीमों ने यह भी बताया कि बाढ़ की स्थिति बनने पर प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। रावी नदी के उस पार खेती करने जाने वाले किसानों से भी अपील की गई है कि वे उन दिनों में खेती के लिए रावी नदी के उस पार न जाएं जब नदी का जलस्तर बढ़ा हो। इस अवसर पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि फिलहाल ब्यास नदी में किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।