अमेरिका में पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिवार ने लगाई मदद की गुहार
एक पंजाबी युवक गुरजंट सिंह जो अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए अमेरिका गया था की दिल का दौरा पड़ने से कैलिफोर्निया में मौत हो गई। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार ने भारत सरकार और समाजसेवी संस्थाओं से उसके शव को पंजाब वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाई है।

संवाद सहयोगी, श्री राम तीरथ। अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना से अमेरिका गए एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार गहरे सदमे में है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने युवक का शव वापस लाने की गुहार लगाई है।
गांव भिंडीसैदां के सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरजंट सिंह (30) डेढ़ साल पहले अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए अमेरिका गया था। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के अजूबा शहर में एक स्टोर पर काम करता था।
वहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार ने भारत सरकार और समाजसेवी संस्थाओं से गुरजंट सिंह का शव पंजाब लाने में मदद की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।