Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सिद्धू मूसेवाला को मिला धोखा...', कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग; सोशल मीडिया पर मिली धमकी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:39 PM (IST)

    Punjab News कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों (Prem Dhillon) के घर पर कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं। इस हमले में ढिल्लों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डल्ला (Arsh Dhalla) के सहयोगी गुरजंट जुंटा ने ली है। जुंटा ने कहा कि ढिल्लों ने सिद्धू मूसेवाला (Siddu Moosewala) की मौत के बाद उसे धोखा दिया था।

    Hero Image
    पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

    जागरण संंवाददाता, चंडीगढ़। Prem Dhillon Song: कनाडा में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के घर पर सोमवार को कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं। जानकारी के अनुसार, इस हमले में ढिल्लों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चार फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों ने गायक प्रेम ढिल्लों के ब्रैम्पटन स्थित घर पर गोलीबारी की और भाग गए। इस मामले की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद कई मामलों में वांछित आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dhalla) के सहयोगी गुरजंट जुंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली। जुंटा ने अपने पोस्ट में कहा कि ढिल्लों ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उसे धोखा दिया था।

    उसने कहा कि ढिल्लों ने मूसेवाला को धमकाने के लिए जग्गू भगवानपुरिया के गिरोह से संपर्क किया था। जुंटा ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया में ढिल्लों का शो रद्द करवाने के पीछे भी उसके गिरोह का ही हाथ था।

    प्रेम ढिल्लों को सिद्धू मूसेवाला के साथ गाने पर साइन किया था। इसके बाद मूसेवाला के विरोधियों के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया गया। सिद्धू मूसेवाला की मौत का मजाक उड़ाकर सहानुभूति के लिए गाना बनाया गया। अब उन्होंने हमारे विरोधी केवी ढिल्लों के साथ मिलकर नया सॉन्ग ‘चीट एमपी3’ बनाया।

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले पर केस दर्ज, पिता ने दर्ज कराया मामला; गलत तथ्य पेश करने का आरोप

    कौन हैं प्रेम ढिल्लों

    प्रेम ढिल्लों का पूरा नाम प्रेमजीत सिंह ढिल्लों है। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। साल 2018 में उन्होंने चैन मिलोंदी गाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। प्रेम को साल 2019 में सिद्धू मूसेवाला के लेबल ‘बूट कट’ सॉन्ग से प्रसिद्धी मिली थी। प्रेम एक सिंगर भी है और राइटर भी। 

    उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। सोशल मीडिया पर प्रेम काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 फॉलोअर्स हैं वहीं यू-ट्यूब पर उनके 935 K सब्सक्राइबर हैं। 

    जुंटा ने ढिल्लों को भविष्य में भी हमले की चेतावनी दी है। ‘बूट कट’, ‘ओल्ड स्कूल’ व ‘माझा ब्लाक’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर ढिल्लों धमकियों का सामना करने वाले नवीनतम पंजाबी कलाकार हैं। इससे पहले, कनाडा में गायक एपी ढिल्लों व गिप्पी ग्रेवाल के घरों के बाहर गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh Birthday: इस म्यूजिक एल्बम से बदल गई थी दिलजीत की किस्मत, रातोंरात बन गए थे रॉकस्टार