Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में हथियारों और नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हथियारों और नशे की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ विदेशी पिस्तौल मैगजीन हेरोइन और ड्रग मनी बरामद हुई है। डीजीपी के अनुसार तीनों आरोपी पाकिस्तानी तस्कर सिकंदर नूर के संपर्क में थे जो पहले भी भारत में हथियार और हेरोइन भेज चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    आठ विदेशी पिस्तौल, एक किलो हेरोइन व 2.9 लाख की ड्रग मनी बरामद

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) की टीम ने पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों और नशे की खेप के साथ तीन तस्करों को बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से आठ विदेशी पिस्तौल, आठ मैगजीन, एक किलो हेरोइन और 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने बताया है कि तीनों आरोपित पाक तस्कर सिकंदर नूर के साथ संपर्क में थे। सिकंदर नूर पहले भी भारत (पंजाब) के जरिए हथियार और हेरोइन की खेप ठिकाने लगा चुका है। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए तीनों आरोपित पंजाब के गैंग्सटरों को हथियार सप्लाई कर रहे थे।

    पुलिस ने कड़े गए आरोपितों की पहचान फिरोजपुर के शाके गांव निवासी सरबजीत सिंह, लंगियाणा गांव निवासी कुलविंदर सिंह और तरनतारन के रेलवे रोड निवासी अशमनदीप सिंह के रूप में बताई है। तीनों के खिलाफ अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।