Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के इन जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, DM ने जारी किए आदेश; ड्रोन की हलचल से फिर हुआ ब्लैकआउट

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:07 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अमृतसर और तरनतारन में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत मॉक ड्रिल के कारण अमृतसर के सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। तरनतारन जिले में भी सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 मई को बंद रहेंगे। देर रात अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई जिसके चलते ब्लैक आउट कर दिया गया।

    Hero Image
    पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, अमृतसर/तरनतारन। भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। ऐसे में अमृतसर के सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आदेश जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने दिए हैं। इसी तरह तरनतारन के डीईओ सेकेंडरी सतनाम सिंह बाठ ने बताया कि तरनतारन जिले में भी सभी सरकारी, ऐडेड और निजी स्कूल 13 मई को भी बंद रहेंगे।

    इसी के साथ पठानकोट, फिरोजपुर व फाजिल्का में भी मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। फिरोजपुर और फाजिल्का में जिला प्रशासन ने बुधवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है। गुरदासपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान खुलने की घोषणा की है।

    उधर, देर रात भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद अमृतसर के न्यू अमृतसर मेंम देखी गई। ऐसे में रात नौ बजे जिला प्रशासन में अमृतसर में ब्लैक आउट कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन न्यू अमृतसर के लोगों का कहना है कि यहां ड्रोन देखा गया है।

    पीटीयू की ओर से स्थगित परीक्षाएं अब 19 से होंगी

    भारत-पाकिस्तान के मध्य हुई तनावपूर्ण स्थिति के चलते आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आइकेजी पीटीयू) कपूरथला की ओर से स्थगित की गई परीक्षाएं 19 मई से शुरू होंगी। पीटीयू ने परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 19 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेंगी। पहले ये परीक्षाएं पहले आठ से 31 मई तक होनी थीं।

    इंडिगो एयरलाइंड की फ्लाइट डायवर्ट

    उधर, एयरपोर्ट पर भी ब्लैकआउट होने के साथ ही दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट बठिंडा से ही डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट रात 9:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरनी थी। इसके बाद रात 9:40 पर दिल्ली के लिए रवाना होना था।

    इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सात मई से उड़ानों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। वहीं, एयर कार्गो पर यूके और दिल्ली के लिए आई बुकिंग के बाद पहुंचा 12 टन पेरिशेबल और जनरल कार्गो भी दिल्ली से भेजना पड़ा। इसमें अमृतसर एयरपोर्ट से इसकी बुकिंग रद करवाकर कार्गो दिल्ली शिफ्ट करना पड़ा था।

    वहीं, अब एयरपोर्ट पर घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और कार्गो सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। इसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट दिल्ली से आठ बजे चलकर अमृतसर में रात 9:10 बजे पहुंचेगी। वहीं, अमृतसर एयरपोर्ट से वापसी की फ्लाइट अमृतसर से 9:40 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात 10:55 पर पहुंचेगी।