अमृतसर में रोडवेज बस में नशे का सेवन करते कर्मियों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
पंजाब रोडवेज अमृतसर की एक बस में कर्मचारियों द्वारा ड्रग्स सेवन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। रोडवेज अमृतसर के जीएम परमजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को रूट से हटा दिया गया है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। पंजाब रोडवेज अमृतसर की एक बस में कर्मचारियों का ड्रग्स सेवन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
लोगों के अनुसार ड्यूटी पर नशे का सेवन करने वाले कर्मचारी यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए खतरे में डाल रहे हैं।
इस बारे में रोडवेज अमृतसर के जीएम परमजीत सिंह ने बताया कि यह वीडियो ध्यान में आने के बाद उक्त कर्मियों को रूट आफ करते हुए मुख्य दफ्तर को जानकारी देकर सिविल सर्जन को भी उनके डोप टेस्ट के लिए लिख दिया गया है। उधर, पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।