Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: कांग्रेसी प्रत्याशी की रैली से पहले चली गोलियां, कार्यकर्ताओं के बीच मची अफरा-तफरी; दो लोग जख्मी

    Updated: Sat, 18 May 2024 04:27 PM (IST)

    Amritsar Politics पंजाब की अमृतसर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार औजला ने बताया कि शनिवार को वह अजनाला हलका में अपनी रैली करने जा रहे थे। वहीं रास्ते में कुछ लोग उनके पास पहुंचे और बताने लगे कि आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्करों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। खबर है कि इसमें दो लोग जख्मी भी हो गए।

    Hero Image
    Amritsar News: कांग्रेसी प्रत्याशी की रैली से पहले चली गोलियां

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Politics: हलका अजनाला में कांग्रेसी प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की रैली स्थल के पास शनिवार की दोपहर एकाएक कुछ लोगों ने गोलियां चलाई और फरार हो गए। हालांकि गुरजीत औजला अभी रैली में नहीं पहुंचे थे। गोली लगने से दो लोगों के जख्मी होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औजला ने बताया कि शनिवार को वह अजनाला हलका में अपनी रैली करने जा रहे थे। वहीं रास्ते में कुछ लोग उनके पास पहुंचे और बताने लगे कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

    गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। जबकि एक युवक भागते हुए जख्मी हो गया। उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गोलियों के खोल और तलवार रखने की म्यान भी दिखाई।