Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: नवजोत कौर सिद्धू से 2 करोड़ की ठगी, पैसे लेकर रंजीत एवेन्यू में संपत्ति नाम नहीं की, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 01:03 PM (IST)

    डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई पर दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला रंजीत एवेन्यू स्थित SCO नंबर 10 की रजिस्ट्रेशन से संबंधित है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओ) विंग जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

    Hero Image
    नवजोत कौर सिद्धू ने एनआरआई पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का लगाया आरोप।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई पर दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला रंजीत एवेन्यू स्थित SCO (शॉप-कम-ऑफिस) नंबर 10 की रजिस्ट्रेशन से संबंधित है। जिसकी जांच पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओ) विंग की तरफ से की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगद पाल सिंह, उनके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया। इसके अलावा, उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता

    अंगद पाल सिंह ने रंजीत एवेन्यू में स्थित SCO नंबर 10 बेचने का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ। डॉ. सिद्धू की ओर से उनके प्रतिनिधि सुषिल रावत और अंगद पाल सिंह की ओर से विशाल कौर ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

    डॉ. सिद्धू ने इस संपत्ति की बुकिंग के लिए अंगद पाल सिंह के खाते में 1.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा, उन्होंने कई बार भुगतान के लिए चेक भी दिए, जिन्हें उनके निजी सहायक गौरव ने कैश कराया और राशि अंगद के एजेंट को सौंपी।

    पैसे लेकर जमीन की रजिसट्री नहीं की

    अंगद पाल सिंह ने बार-बार आश्वासन दिया कि जल्द ही संपत्ति उनके नाम पर रजिस्टर कर दी जाएगी। लेकिन जब डॉ. सिद्धू ने दस्तावेज रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव डाला, तो आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए।

    आरोपियों ने अस्थायी रूप से फरवरी 2023 में उनकी बेटी के नाम पर संपत्ति का पावर ऑफ अटॉर्नी दिया। मामला हाई प्रोफाइल को देखते हुए पुलिस अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहे।

    बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू स्टेज-4 कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। उन्होंने करीब दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं। उन्होंने आयुर्वेद अपनाकर कांग्रेस को मात दी है। कहा कि देश-विदेश के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, लेकिन आयुर्वेद से हमें जीवनदान मिला है। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। 

    यह भी पढ़ें- परिवार को सोते छोड़ सुबह 4 बजे भागी नाबालिग, PUBG की लत ने घर छोड़ने पर किया मजबूर, पिता बोले- घंटों तक गेम पर...