Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: अमृतपाल मामले में सिख संगठनों व बुद्धिजीवियों की हो रही बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे सारी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 04:17 PM (IST)

    अलगाववादी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार नौंवे दिन भी जारी है। हर रोज अमृतपाल को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। ऐसे में जत्थेदार द्वारा पंजाब में वर्तमान हालात को देखते हुए बैठक आमंत्रित की गई है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    अमृतपाल मामले में सिख संगठनों व बुद्धिजीवियों की हो रही बैठक

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। खालिस्तानी समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह विभिन्न पंथक संगठनों व बुद्धिजीवी वर्ग के सुझाव ले रहे हैं। जत्थेदार द्वारा पंजाब में वर्तमान हालात को देखते हुए बैठक आमंत्रित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी हुए शामिल 

    यह बैठक जारी है, बैठक में 50 से अधिक सिख संगठनों व बुद्धिजीवियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए हैं। बैठक में जत्थेदार बुद्धिजीवियों के विचार सुन रहे हैं। शाम 4:00 बजे इस संदर्भ में चद्दर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी देंगे।

    अमृतपाल से आत्मसमर्पण करने की भी की थी अपील

    हालांकि जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने यह कहा था कि पंजाब में सिख युवाओं गिरफ्तार किया जा रहा है यह चिंता का विषय है। श्री अकाल तख्त साहिब के बाहर भारी गिनती में छह पहुंचे हैं इनमें से कुछ सीखो ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की है। यहां बताना जरूरी है कि जत्थेदार ने अमृतपाल सिंह से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की थी।

    सिख युवाओं को रिहा न किया तो होगा बड़ा एक्शन

    बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख बुद्धिजीवी वर्ग से बातचीत के बाद कहा कि सरकार को चौबीस घंटों का समय दिया गया है। इस दौरान यदि अमृतपाल के मामले में पकड़े गए सिख युवाओं को रिहा न किया गया तो बड़ा एक्शन होगा। कुछ देर में हरप्रीत सिंह प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंधी विस्तृत जानकारी देंगे।