Amritsar: नशा तस्करी का भंडाफोड़, एक किलो हेरोइन और ₹70 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद; रंगे-हाथों पकड़ा गया आरोपी
सीआईए स्टाफ अमृतसर की टीम ने हेरोइन का धंधा करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 1 किलो हेरोइन और ₹70 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। तस्कर की पहचान वरिंदर सिंह उर्फ विंदा निवासी गांव धौलकलां थाना कंबो के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अमृतसर, जागरण संवाददाता। सीआईए स्टाफ अमृतसर की टीम ने हेरोइन का धंधा करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 1 किलो हेरोइन और ₹70 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। तस्कर की पहचान वरिंदर सिंह उर्फ विंदा निवासी गांव धौलकलां थाना कंबो के रूप में हुई है। वहीं, तस्कर को यह पेपर देने वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लखा बाबा निवासी बी ब्लॉक फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में हुई है।
हेरोइन की खेप की करने जा रहा था तस्करी
आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एडीसीपी तीन अभिमन्यु राणा ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अमनदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर हेरोइन की खेप लेकर किसी को देने के लिए जा रहा है। इसी के आधार पर सीआईए की टीम ने सन साहिब रोड पर नाका लगा लिया। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक को शक के आधार पर रोका गया।
एक किलो हीरोइन और ₹70000 कि ड्रग मनी बरामद
उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो हीरोइन और ₹70000 कि ड्रग मनी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में उसने बताया कि खेप उसे लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा बाबा ने दी थी उसी ने इस खेप को आगे पहुंचाने के लिए दिया था। वही उस शख्स को जानता है जिसे वह खेप देने के लिए जा रहा था। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अमनदीप सिंह ने बताया कि बाबा की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ जिले में विभिन्न थानों एनडीपीएस व अन्य मामले दर्ज है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।