Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab:गुरबाणी के सीधे प्रसारण एवं यूटयूब चैनल शुरु करने के पीछे अंदरूनी विवाद, जानिए क्या है वजह

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी के सीधे प्रसारण को लेकर टीवी चैनलों से ओपन टेंडर मंगवाने एवं अपना यूटयूब चैनल शुर करने के मामले में दूविधा में है। हालाकि इस संबंधी एसजीपीसी के पीटीसी चैनल से हुए करार की अवधि खत्म होने को लेकर कुछ दिन शेष बचे हैं। लेकिन एसजीपीसी अभी तक असमंजन की स्थिति से निकल नहीं पाई है।

    Hero Image
    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्षों की बैठक

    राघव गुरमीत लूथरा, अमृतसर:  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री हरिमंदिर साहिब इन दिनों सुरखियों में है, कारण वे गुरुद्वारा में चलती उनकी गुरबाणी का टीवी चैनलों के माध्म से प्रसारण करना चाहते है। दरअसल यह सीधा प्रसारण पहले से होता आ रहा पर इस बार कमेटी में कुछ अंदरूनी विवाद के चलते फैसला नहीं हो पा रहा है। इन्हीं विवादों के कारण कमेटी यूटयूब चैनल शुरु करने का भी सोच रही है। गौरतलब है कि एसजीपीसी के पीटीसी चैनल से हुए करार की अवधि खत्म होने को लेकर अब कुछ दिन शेष बचे हैं, लेकिन एसजीपीसी अभी तक असमंजन की स्थिति से निकल नहीं पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में गुरबाणी के सीधे प्रसारण के लिए अन्य टीवी चैनलों से ओपन टेंडर मंगवाने और पीटीसी चैनल के खत्म होने वाले करार को ही आगे बढाने संबंधी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है। एसजीपीसी मुख्यालय में प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अगुवाई में सुबह 11 से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक साढे तीन घंटे चली बैठक में एसजीपीसी द्वारा अपना यूटयूब चैनल शुरु करने की तिथि पर भी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

    हालांकि प्रधान एडवोकेट धामी ने यह कहा है कि दोनों मसलों को लेकर एसजीपीसी के महासचिव गुरचरन सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में गठित सब-कमेटी जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी। लेकिन उन्होंने इस संबंधी अंतिम फैसले के घोषणा कब की जाएगी इस बारे कोई भी उचित जवाब नहीं देते हुए इसे टाल दिया।

    23 जुलाई है पीटीसी से करार की अंतिम तिथि

    आप को बता दें कि हाल ही में 26 जून को हुए एसजीपीसी के विशेष जनरल इजलास में भी यूटयूब चैनल शुरु करने की जोरदार मांग उठाई थी, एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर, कार्यकारिणी सदस्य गुरप्रीत सिंह रंधावा ,जसवंत सिंह,बीबी किरणजोत कौर व अन्य सदस्यों ने अपने संबोधन में एसजीपीसी को 23 जुलाई से पहले कम से कम यूटयूब चैनल शुरु करने की बात जोर दिया।

    एडवोकेट धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि गुरवाणी के लिए यूटयूब चैनल शुरु करने बारे में कमेटी में अभी मंथन चल रहा है, साथ पंजाब के लोगों को यह भरोसा दिलाया की यह जल्द ही शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि श्री अकालतख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने करीब एक साल पहले इस संबंधी जारी किए फरमान में एसजीपीसी को जल्द से जल्द अपना चैनल शुरु करने की हिदायत दी थी, लेकिन एसजीपीसी अभी तक भी इस आदेश को लागू नहीं करवा पाई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner