पंजाब में झमाझम बारिश, ओले गिरने से रोड पर बिछी सफेद चादर; तापमान गिरने से बढ़ी ठंड
गुरदासपुर में पिछले दो दिनों में 34.3 एमएम बारिश हुई है जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिससे सड़कें सफेद चादर से ढक गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन तापमान में गिरावट जारी रहेगी। बारिश होने से बाजार में भी रौनक कम देखने को मिली।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश और शुक्रवार शाम को चली ठंडी हवाओं ने एकाएक फिर से मौसम का मिजाज बदल दिया है। 23 एमएम बारिश के साथ एयरपोर्ट रोड पर हेर गांव से लेकर राजासांसी तक हुई ओलावष्टी ने पूरी सड़क को सफेद चादर से ढक दिया।
1 से 2 सेंटीमीटर तक बनी इस परत ने पहाड़ों के मंजर का एहसास करवा दिया। वीरवार पूरा दिन रही रिममिझ बारिश और आज सुबह हल्की व बाद में तेज ठंडी हवाओं के साथ हुई मुसलाधार बारिश ने मौसम में एकदम ठंडक आ गई। शुक्रवार को 23 एमएम हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं वीरवार को अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 17.4 डिग्री दर्ज किया गया।
जिले में दो दिन में 34.3 एमएम वर्षा
वीरवार के बाद शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश होने के चलते मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरदासपुर जिले में दो दिन मों 34.3 एमएम बारिश हुई है। हालांकि, शनिवार से मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। जबकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से जिले में वर्षा होने के चलते मौसम फिर से ठंडक हो गया है।
बारिश से बाजार में दिखी कम रौनक
हालांकि, कुछ दिन धूप खिली रहने से गर्मी का अहसास किया जा रहा था। जिस कारण लोगों ने गर्म कपड़ों को संदूक में समेटना शुरू कर दिया था, मगर दो दिन बारिश होने के चलते ठंड का अहसास किया जा रहा है। जिस कारण फिर से लोगों ने समेटे हुए गर्म कपड़ों को बाहर निकाल लिया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश के चलते बाजार में भी कम रौनक देखने को मिली है। जिस कारण दुकनदारों का काम प्रभावित हुआ है।
वहीं, कलानौर में वीरवार व शुक्रवार को हुई लगातार बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। बारिश के पानी से कच्ची ईंटें खराब होने के चलते भट्ठा मालिकों के चेहरे मुरझा गए हैं। दूसरी तरफ जिला खेतीबाड़ी माहिर डॉ. अमरीक सिंह का कहना है कि बारिश फसल के लिए लाभदायक है। इससे फसल का झाड़ अच्छा निकलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।