पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू होगी बीमा योजना, चिन्हित गांवों को दायरे में लाने के लिए बनेंगे कार्ड
पंजाब सरकार 2 अक्टूबर से हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुख्यमंत्री पंजाब निशुल्क चिकित्सा बीमा देने के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी। बाढ़ प्रभावित 2303 गांवों को प्राथमिकता मिलेगी। योजना में निजी/सरकारी कर्मचारी पेंशनभोगी आयकरदाता बड़े साहूकार व दुकानदार शामिल हैं। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पशु अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास किया जिस पर 63.12 लाख रुपये की लागत आएगी।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार दो अक्टूबर से पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक की मुख्यमंत्री पंजाब निशुल्क चिकित्सा बीमा प्रदान करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत करेगी।
सबसे पहले बाढ़ आपदा के तहत चिन्हित 2303 गांवों को प्राथमिकता के आधार पर बीमा योजना के दायरे में लाने के लिए कार्ड बनाए जाएंगे। योजना में निजी या सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी, आयकरदाता, बड़े साहूकारों व दुकानदारों को शामिल किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को गांव फतेहपुर राजपूतां, हल्का जंडियाला गुरु में पशुओं को बेहतर देखभाल और उपचार सुविधाएं प्रदान करने हेतु पशु अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास करते हुए यह जानकारी दी। ईटीओ ने बताया कि यह भवन अगले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा और इस पर 63.12 लाख रुपये की लागत आएगी। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री ने गांव खब्बे राजपूता में खेल स्टेडियम के अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।