Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजनाला में बाढ़ से डूबे गांव देखकर फूट-फूटकर रोए ग्रंथी रघुबीर सिंह, कुलदीप धालीवाल भी हुए भावुक

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    अजनाला में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है। श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने अजनाला पहुंचकर अरदास की। बाढ़ में डूबे गांवों की स्थिति देखकर वे भावुक हो गए। कुलदीप सिंह धालीवाल ने उनसे संकट से उबरने के लिए अरदास करने का आग्रह किया। ज्ञानी रघुबीर सिंह ने पंजाब को इस स्थिति से उबरने के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना की।

    Hero Image
    अजनाला को बाढ़ में डूबा देखकर भावुक हुए ज्ञानी रघुबीर सिंह (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अजनाला में आई भीषण आपदा ने भारी तबाही मचाई है। अजनाला का पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूब चुका है और लोग भारी संकट का सामना कर रहे हैं।

    इस दर्दनाक स्थिति के बीच, श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने अजनाला पहुंचकर अरदास की। अरदास पूरी होने के बाद उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

    उनके पास खड़े पूर्व विधायक कुलदीप सिंह धारीवाल ने उन्हें ढाढस बधाया, लेकिन वे खुद भी अपने आंसू नहीं रोक सके।

    दरअसल, ज्ञानी रघुबीर सिंह श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास करने के बाद अजनाला पहुंचे थे। यहां पानी में डूबे गांवों के हालात देखकर भावुक हो गए।

    इस दौरान कुलदीप सिंह धालीवाल ने उनसे आग्रह किया कि वे यहां भी अरदास कर दें, ताकि इस संकट की घड़ी से बाहर निकला जा सके।

    ज्ञानी रघुबीर सिंह ने पंजाब को इस स्थिति से उबरने के लिए वाहेगुरु से अरदास की। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि वाहेगुरु पंजाबवासियों के सिर पर अपनी दया दृष्टि रखें और उन्हें इस कठिन समय से बाहर निकालें।

    रघुबीर सिंह की आंखों में आंसू थे और उनकी भावनाओं का कोई ठिकाना नहीं था। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि अजनाला एक बहुत बड़े संकट में है।

    यहां का हर एक व्यक्ति, हर घर इस बाढ़ से प्रभावित है और सब कुछ डूब गया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाबवासियों को एकजुट होना चाहिए और हम सभी अजनाला के साथ खड़े हैं।

    धालीवाल ने बताया कि सरकार और समाज दोनों को मिलकर इस संकट का सामना करना होगा और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करनी चाहिए।

    रघुबीर सिंह की भावनाओं को देखते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल की आंखों में भी आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि आपकी अरदास जरूर स्वीकार होगी। यह समय हमारे लिए हौसला बढ़ाने का है। हम सभी मिलकर अजनाला को फिर से खड़ा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें