Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब और चंडीगढ़ में तीन दिनों के लिए एयरपोर्ट बंद, बॉर्डर से जुड़े जिलों के स्कूलों में छुट्टियों का एलान

    Updated: Thu, 08 May 2025 08:21 AM (IST)

    भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। सीमा से लगे जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गई है। श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    पंजाब और चंडीगढ़ के सभी एयरपोर्ट बंद (फोटो- अनप्लैश)

    जागरण टीम, अमृतसर। Punjab Amritsar Blackout: पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के प्रतिशोध के लिए मंगलवार रात्रि पाकिस्तान व गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती पंजाब और जम्मू कश्मीर में घटनाक्रम तेजी से चला। दोनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसका प्रभाव पंजाब में भी दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़, पंजाब के सभी एयरपोर्ट तीन दिन (Punjab Airport Closed) के लिए बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट से 70 उड़ानें रद कर दी गईं। सीमा से लगते जिलों में स्कूलों (Punjab School Closed) में छुट्टियां कर दी गई हैं।

    अस्पतालों में जरूरी प्रबंध करने और डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को भी स्टेशन नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है। अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए बंद कर दी गई है। करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor Closed) भी बंद कर दिया गया है। 

    70 उड़ानें हुई रद

    पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ शहरों में पेट्रोल व घरेलू सामान खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई सुबह 5:30 बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बुधवार को 70 उड़ानें रद कर दी गईं। एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री को घर लौटना पड़ा।

    कतर एयरवेज की दोहा-अमृतसर उड़ान (एयरबस ए-320) को मंगलवार रात 1:30 बजे के करीब बीच रास्ते पाकिस्तान के मुल्तान के पास से लौटना पड़ा। जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे से स्टार एयर की आदमपुर-नांदेड़ साहिब फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। बठिंडा से हिंडन व गाजियाबाद के लिए दो उड़ानें रद की गई हैं।

    अटारी वाघा सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए रद कर दी गई है। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाक के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए रूटीन में भी रिट्रीट सेरेमनी देखने कम पर्यटक आ रहे थे।

    श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद

    जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक स्थित श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है। बुधवार को 491 श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने के लिए अनुमति मिली थी। सुबह साढ़े आठ बजे श्रद्धालु भी टर्मिनल पेसेंजर पर पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कॉरिडोर बंद कर दिया गया है।