फुकरे 3 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, मूवी की सफलता के बाद गोल्डन टेम्पल पहुंचे पुलकित और कृति खरबंदा
Pulkit Samrat on Fukrey 3 Success बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फुकरे 3 धमाल मचा रही है। थिएटर में काफी संख्या में लोग रोजाना मूवी देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म की सफलता के चलते ही फुकरे के एक्टर और एक्ट्रेस अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में माथा टेकने पहुंचे। पुलकित ने कृति खरबंदा के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। Pulkit Samrat on Fukrey 3 Success: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'फुकरे 3' धमाल मचा रही है। थिएटर में काफी संख्या में लोग रोजाना मूवी देखने पहुंच रहे हैं। फुकरे मूवी हर दिन कमाल का कलेक्शन कर रही है। फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे' के पहले दो पार्ट भी सफल रहे हैं। फिल्म की सफलता के चलते ही फुकरे के एक्टर और एक्ट्रेस अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में माथा टेकने पहुंचे।
गोल्डन टेम्पल पहुंच कर लिया आशीर्वाद
फुकरे 3 मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता के लिए एक्टर पुलकित ने कृति खरबंदा के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। पुलकित ने व्हाइट कलर का कुर्ता पयजामा पहने वाहे गुरू का आशीर्वाद लिया, वहीं कृति खरबंदा लाइट ब्लू कलर के सलवार सूट में मंदिर पहुंची। एक्टर ने एक स्वीट मैसेज के साथ अमृतसर की फोटोज शेयर की हैं।
पुलकित ने इंस्टा पर दिया ये खास मैसेज
पुलकित ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेम्पल फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बहुत सारी खुशी के साथ सेलिब्रेशन कर रहा हूं क्योंकि #Fukrey3 100 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर चुकी है। यह आंकड़ा ऑडियंस से मिलने वाला ढेर सारा प्यार और भगवान के आशीर्वाद को दर्शाता है। वाहे गुरू हमेशा हमारा ध्यान रखें।'जहां कृति, पुलकित की फिल्म की सफलता के लिए खुश नजर आ रही थीं। वहीं, पुलकित के चेहरे पर भी सुकून नजर आया।
यह भी पढ़ें- Surjit Hockey Tournament 2023: पाकिस्तान टीमों के आने पर असमंजस बरकरार,विदेश मंत्रालय से हरी झंडी का अभी भी इंतजार
12 दिन में फुकरे ने कमाए 100 करोड़
फुकरे 3 की रिलीज हुए मात्र 12 दिन का समय ही बीता है और 12 दिन में फुकरे 100 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है। फिल्म फुकरे को मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्शन में बनाया गया है। फुकरे 3 की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, एक्टिंग और पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग को लोगों ने खूब पंसद किया है। यही वजह है कि मूवी की कमाई बढ़ती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।