पाकिस्तान में हिदू-सिखों पर हो रहे अत्याचारों से बचाने का प्रबंध करे केंद्र सरकार : प्रो. चावला
प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान में हिदू सिखों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े प्रबंध करें।

संवाद सहयोगी, अमृतसर: पूर्व मंत्री व श्री दुग्र्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान में हिदू सिखों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बहुत सी हिदू सिख लड़कियों को जबरी उठाकर मुसलमान उनका धर्मपरिवर्तन करते हैं और किसी मूर्ख, अनपढ़, अधेड़ से उसकी शादी करवाते हैं। यह घटना एक सिख परिवार की बेटी दीना कौर के साथ हुई, जो स्कूल अध्यापिका थी, उसका अपहरण किया गया। उसके माता-पिता तड़पते रहे, पुलिस ने एक न सुनी और फिर दूर गांव में ले जाकर उसका धर्मपरिवर्तन कर एक अनपढ़ रिक्शा वाले से उसकी शादी कर दी।
इसके साथ ही अल्पसंख्यक हिदू सिखों को ईश निदा के आरोपों में भयानक सजाएं दी गईं। अब तक 118 लोग जिनमें महिलाएं भी हैं, मौत की सजा दी जा चुकी है। अभी दो दिन पहले की घटना है, अशोक नामक एक सफाई कर्मचारी पर मुसलमानों की भारी भीड़ ने हमला किया और उस पर ईश निदा का आरोप लगाया। अफसोस यह है कि यह ईश निंदा कानून पाकिस्तान के बहुसंख्यक मुसलमानों पर लागू नहीं होता। मुसलमान मंदिरों, गुरुद्वारों पर हमला करें, मूर्तियां तोड़ें, ग्रंथों का अपमान करें, फिर भी उनको कोई सजा नहीं। भारत सरकार पाकिस्तान सरकार से बात करे और वहां बसे हिदू-सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता तो अपने सारे हिदू-सिख परिवारों को भारत की नागरिकता दें,उन्हें हिदुस्तान में सुरक्षित लाएं, पर भारत में बैठे उतने ही पाकिस्तान परस्त लोगों को भारत से निकालकर पाकिस्तान भेज दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।