Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:33 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर सिंह गिल ने विजिलेंस के समक्ष मजीठिया केस में बयान दर्ज कराया। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही और बयान को सार्वजनिक न करने का कारण बताया ताकि जांच प्रभावित न हो। गिल ने एक पत्रकार से पहचान भी पूछी और खुद पर किसी दबाव से इनकार किया। वह कभी बिक्रम सिंह मजीठिया के पीए थे।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। आम आदमी पार्टी के नेता व हलका दक्षिण से विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके दलबीर सिंह गिल ने रविवार शाम विजिलेंस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। तलबीर सिंह को दो बजे कचहरी चौक के पास स्थित जीओ मेस में पेश होने को कहा गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लेकिन निजी व्यस्तता के कारण वह सवा चार बजे पहुंचे और 5:45 बजे जीओ मेस से बाहर निकले। जीओ मेस से बाहर आते ही आप नेता तलबीर सिंह गिल ने बताया कि वह विजिलेंस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा आए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर विजिलेंस उन्हें दोबारा भी बुलाती है तो वह पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे।
तलबीर ने कहा कि मामला गंभीर होने के कारण वह अपने बयान को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, ताकि पुलिस जांच प्रभावित न हो। तलबीर ने बताया कि यह बयान वह पहले भी एक बार दे चुके हैं। दोनों बयान में कोई भी अंतर नहीं है। एक चैनल से पूछी पहचान तलबीर सिंह ने मीडिया के समक्ष एक पत्रकार से उसकी और उसके चैनल की पहचान पूछी।
उन्होंने बताया कि यह तो पहले से अकाली सरकार का चैनल है और उसे (पत्रकार को) उनसे ज्यादा जानकारी है। पत्रकार को बताया कि वह तो मजीठिया के साथ बार रह चुके हैं। पत्रकार ने भी जवाब में कहा कि आप भी मजीठिया के करीबी रह चुके हैं। तलबीर ने कहा कि उनसे उलटे पुलटे सवाल न पूछें, केस प्रभावित हो सकता है।
मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं है। मेरी काल डिटेल्स की जांच करवाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि तलबीर सिंह गिल किसी समय पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के पीए रह चुके हैं। लेकिन किसी कारण वह उनसे अलग हो गए और अब वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।