Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर: छठ पूजा संपन्न होने के बाद नहर पर 'कचरे की बाढ़', बदबू से बेहाल शहरवासी; प्रशासन से सख्त एक्शन की गुहार

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 05:29 PM (IST)

    अमृतसर में छठ पूजा के बाद अपर दोआब नहर के किनारे गंदगी का अंबार लग गया है। पूजा के बाद लोग और दुकानदारों ने कचरा फेंक दिया, जिससे नहर के दोनों किनारे दूषित हो गए हैं। सड़े फल, फूल और अन्य कचरे से बदबू आ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सफाई कराने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image

    महापूर्व छठ पूजा संपन्न होने के बाद पुल तारा वाला अपर दोआब नहर किनारे गंदगी के अंबार लगे हुए है (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। गुरु नगरी में महापूर्व छठ पूजा संपन्न होने के बाद पुल तारा वाला अपर दोआब नहर किनारे गंदगी के अंबार लगे हुए है।

    नहर किनारे सैर करने वाले लोगों ने बताया कि छठ पूजा के दौरान सैकड़ों लोग नहर किनारे पूजन करने के लिए आए, यहां पूजा सामग्री और कई तरह कि दुकानें भी सजी थी, परंतु छठ पूजा संपन्न होते ही लोगों और दुकानदारों ने यहां तरह-तरह का कचरा फेंक दिया, जिससे नहर के दोनों किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ हैँ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके नहर में गिरने से पानी दूषित कर रहा है। नहर के किनारों पर सड़े हुए फल, केले के छिलके, पूजा में लिए गए फूलों के हार और अन्य बिखरा हुआ कचरा बदबू मार रहा है। जिसके कारण यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।

    लेकिन प्रशासन कि ओर से यहा कि साफ-सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि कोई भी पूजा का त्योहार होता है तो लोग नहर और किनारों पर कई तरह की सामग्री फैंक कर गंदगी डाल देते है।

    लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी नहर के किनारों की सफाई करवा कर लोगों को आ रही मुश्किल और नहर के पानी को दूषित होने से बचाया जाए।
    सिमरदीप सिंह ने कहा कि नहर किनारे गंदगी डालने वालों पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे ताकि कोई भी नहर के आस-पास गंदगी न डाले।

    साजन सिंह ने कहा कि यह नहर पब्लिक के आने-जाने वाली जगह है यहा रोजाना लोग सैर के लिए आते है, यहा गंदगी डालने की बजाए सफाई पर हर कोई ध्यान दे ताकि किसी को कोई मुश्किल न हो।

    उधर, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल ने बताया कि छठ पर्व को लेकर लोगों की ओर से यहां सामाान लगाया गया था। क्योंकि यह धार्मिक मामला है ओर उसकी वजह से यहां जो भी सामान लोग छोड गए है या बचा है, उसे मुलाजिमों के माध्यम से हटवाते हुए सफाई करवा दी जाएगी।