'राजनीति मेरा मिशन और पंजाब से इश्क', नवजोत सिद्धू बोले- 30 सालों से माफिया चला रहा सरकार; नहीं बदली मेरी जुबान
पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह राजनीति में पुराना सिस्टम तोड़ने आए थे धंधा करने नहीं। लोगों की भलाई के लिए वह हमेशा तैयार हैं उन्हें कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया का राज है पिछली सरकारें भी माफिया ही चला रहे थे। सिद्धू ने हमेशा ईमानदारी का साथ दिया है और पंजाब से उन्हें इश्क है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह पुराने सिस्टम को तोड़कर नया सिस्टम बनाने के लिए राजनीति में आए थे। यदि धंधा ही करना होता तो फिर उन्होंने राजनीति से क्या लेना था। जिस दिन लोगों का भला करने को कोई कहेगा तो वह हमेशा आगे रहेंगे।
इसके बदले में कुछ नहीं चाहिए। यह बातें नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को यहां ज्ञानी टी स्टाल पर चाय पीते हुए कहीं। सिद्धू ने कहा कि सूबे की बेहतरी के लिए पालिसी पर कोई ध्यान नहीं है। माफिया के सभी सरपरस्त हैं। पिछले 30 वर्ष में जितनी सरकारें आईं, सब माफिया चलाता था। सिद्धू वहीं खड़ा है, उसकी जुबान नहीं बदली।
एक दूसरे को गाली देने के सिवाय किसी ने कोई पालिसी और प्रोग्राम नहीं दिया। लोगों की जिंदगी कैसे बदली जाएगी, इस बारे में पालिसी बतानी चाहिए। सिद्धू ने कहा कि वह हमेशा कहते हैं कि शतरंज का वजीर और इंसान का जमीर गिर गया तो खेल खत्म हो जाता है।
उन्होंने अपना जमीर गिरने नहीं दिया और न ही ईमान बिकने दिया। उन्होंने किरदार से भी समझौता नहीं किया। जब तक कोई ईमानदार आदमी इस माफिया को नहीं मारेगा, तब तक सूबे का भला नहीं होगा। सरकारें कर्ज लेकर चलाई जा रही हैं लेकिन कोई पालिसी या बजट नहीं बताया जाता। राजनीति उनका मिशन और पंजाब से उनको इश्क है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।