मजहार और साथियों को साथ बैठाकर पूछताछ करेगी पुलिस
रंगदारी मांगने वाले ठग गिरोह के सरगना मजहार खां को पुलिस मंगलवार देर रात अमृतसर लेकर पहुंच जाएगी।

जासं, अमृतसर: कारोबारियों और डाक्टरों से रंगदारी मांगने वाले ठग गिरोह के सरगना मजहार खां को पुलिस मंगलवार देर रात अमृतसर लेकर पहुंच जाएगी। डीसीपी मुखविदर सिंह ने बताया कि बुधवार को मजहार, प्रिश और विकास को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। मजहार खां ने अपने इन साथियों के साथ मिलकर ठगी गिरोह बना रखा था। आरोपितों ने कई बैंक खाते फर्जी आधार कार्ड पर बना रखे थे। आरोपित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर डा. रजनीश और डा. मनन आनंद से लाखों रुपये रंगदारी मांग रहे थे। मजीठा रोड थाने की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दो केस दर्ज किए थे। अब इसमें कई और राज सामने आएंगे। जेल में विचाराधीन कैदी पर हमला
फताहपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी सोमवार की रात आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने खलचियां निवासी मेजर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि हमले में जख्मी हुए बटाला रोड स्थित विजय नगर निवासी अंकित भाटिया को जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मासूम के साथ अश्लील हरकतें कीं
उधर थाना बी डिवीजन की पुलिस ने 12 साल के मासूम के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में न्यू गुरनाम नगर निवासी परमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआइ कुलजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपित उनके बेटे के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। जब उन्होंने एकाएक आरोपित को देखा तो वह बच्चे को छोड़कर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।