Amritsar News: गैंगवार करने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल
अमृतसर में गोल्डन एवेन्यू के पास गैंगवार में हत्या करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। वल्ला बाइपास के पास पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में सुधांशु उर्फ बामण घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। गोल्डन एवेन्यू के पास गैंगवार के दौरान हत्या की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों ने पुलिस पर वल्ला बाइपास के पास गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद पुलिस ने जब फायरिंग की तो सुधांशु उर्फ बामण गोली लगने से जख्मी हो गया।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सुधांशु को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरप्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।बता दें जग्गू गैंग्सटर के गुर्गों ने पुरानी रंजिश में बुधवार की देर रात इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर गोलियां चलाकर निमिश की हत्या कर दी थी।
जबकि हरप्रीत सिंह गंजा बुरी तरह से जख्मी हुआ था। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर इस मामले में कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।