होटल कारोबारी हरप्रीत चड्ढा पर गोलियां चलाने वालों का नहीं लगा कोई सुराग
होटल कारोबारी हरप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ अनमोल चड्ढा पर गोलियां चलाने वालों का सुराग पुलिस 24 घंटे बीत जाने पर भी नहीं लगा पाई है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : होटल कारोबारी हरप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ अनमोल चड्ढा पर गोलियां चलाने वालों का सुराग पुलिस 24 घंटे बीत जाने पर भी नहीं लगा पाई है। घटनास्थल से मिले मोबाइल को लेकर भी अभी संशय बरकरार है। मोबाइल का स्क्रीन लाक खुलवाने में पुलिस को आठ घंटे से ज्यादा का समय लग गया। फिलहाल पुलिस बरामद हुए मोबाइल पर कुछ भी नहीं बता रही। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस को मोबाइल की जांच काफी कुछ पता चला है, लेकिन जब तक आरोपितों का पता नहीं लग जाता पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से बच रही है।
उधर, हरप्रीत सिंह चड्ढा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीजीपी और सीपी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपितों को जल्द काबू करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर तीन बजे होटल कारोबारी हरप्रीत सिंह चड्ढा अपने ड्राइवर कुलबीर के साथ गाड़ी में स्टारबक्स काफी शाप पर पहुंचे थे। काफी शाप के बाहर जैसे ही वह गाड़ी से उतरे तो एक्टिवा पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनपर सीधे फायर शुरू कर दिए। पहले तो दोनों ने कार के पीछे छिपकर जान बचाई। जब आरोपितों उनकी तरफ बढ़े तो वह भागकर आरोपितों की गोलियों की रेंज से बाहर हो गए। लोगों को एकत्र होते देख व खुद को घिरता देख आरोपित अपनी एक्टिवा से फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने एक मोबाइल लावारिस हालत में सड़क पर गिरा बरामद किया था। घटना के बाद पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।